आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल को सोहना के रायपुर में रोका गया
- गुरुग्राम, 09 अगस्त : बुधवार को नूह हिंसा के बाद बीजेपी का एक बड़ा प्रतिनिधिमंडल मेवात का दौरा करने के लिए पहुचा | यहां इस दौरे के दौरान प्रदेश के बीजेपी अध्य्क्ष ओम प्रकाश धनकड़,कैबिनेट मिनिस्टर बनवारी लाल,सोहना विधायक संजय सिंह के साथ साथ प्रदेश के कई पूर्व विधायक और बीजेपी के छोटे बड़े नेता पहुंचे |
- बता दे कि मेवात पुलिस ने जिले में धारा 144 लगे होने के चलते भाजपा प्रतिनिधि मंडल के केवल 5 लोगो को ही इलाके का दौरा करने की अनुमति दी | यहां पहुंचे बीजेपी के नेताओ ने कहा कि 31 जुलाई को नूह में जो भी हुआ वह बेहद कलंकित था | उस दिन ने सबको झगझोर के रख दिया है | उस दिन वो पूरा दंगा सुनियोजित तरीके से किया गया था क्योंकि दंगाइयों ने पहले से ही माहौल बिगाड़ने की तैयारी की हुए थी | इसके अलावा प्रदेश अध्य्क्ष ओम प्रकाश धनकड़ ने कहा की माहौल में काफी ज्यादा सुधार है, जल्द ही दोबारा से सब कुछ सही हो जायेगा | जिसके बाद फिर से हिन्दू मुस्लिम दोनों यहां आराम से भाई चारे से रह सकेंगे क्योकि मेवात का ये इतिहास है की ये हिन्दू मुस्लिम भाईचारे की मिसाल कहा जाता है |
- वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल को सोहना के रायपुर में रोका गया है | पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद डॉ सुशील गुप्ता पुलिस के अधिकारियों से बातचीत कर रहे हैं | उनके साथ मुकेश डागर, धमेंद्र खटाना, धीरज यादव, मनीष यादव, मीनू सिंगला, मुकेश अग्रवाल, अनुराधा शर्मा, श्यामलाल बामणिया मौजूद हैं |
- सुशील गुप्ता ने कहा कि भाजपा के लोगों को जाने की इजाजत मिल गई, जबकि उन्हें रोक दिया गया है। वे दंगे के पीड़ित लोगों से मिलना चाहते है |वे मंदिर और मस्जिद जाना चाहते है | आखिर भाजपा को किस चीज का डर है, जिसकी वजह से उन्हें रोका जा रहा है। हिंसा के बाद अभी हालात सुधरे नहीं हैं। इसे देखते हुए यहां इंटरनेट पर पाबंदी 11 अगस्त की रात 12 बजे तक बढ़ा दी गई है | राज्य के अतिरिक्त गृह सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने ये आदेश दिए | आदेश के मुताबिक नूंह में सोशल मीडिया के जरिए अफवाहें फैलाकर कानून व्यवस्था भंग होने का खतरा है |