- नागरिकों को आठ से दस साल पहले बने आधार कार्ड अपडेट कराना जरूरी
गुरुग्राम, 24 सितंबर।
जिले में जिन नागरिकों का आधार कार्ड 10 वर्ष अथवा उससे पहले बना है ऐसे नागरिक अपने आधार में आनलाईन www.uidai.gov.in पर निशुल्क अपडेट कर सकते है जिसकी समय सीमा बढ़ा कर अब 14 दिसम्बर 2023 कर दी गई है। इसके साथ साथ यह कार्य नागरिक किसी भी पंजीकृत आधार केन्द्र पर 50 रूपये का शुल्क देकर भी करा सकता है। उक्त जानकारी एडीसी हितेश कुमार मीणा ने आधार कार्य कार्ड कार्यों के लिए गठित जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक में दी। उल्लेखनीय है कि राज्य में आधार कार्ड से सम्बन्धित कार्यों के लिए जिला स्तर पर निगरानी समितियां गठित की गई है।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए एडीसी ने उपस्थित विभागों के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये कि वे आधार कार्ड अपडेट कार्य में तेजी लाएं तथा सभी आधार रजिस्ट्रार यह सुनिश्चित करेगें कि नागरिक से सेवाओं के लिए निर्धारित शुल्क ही लिया जाए।
उन्होंने कहा कि आधार कार्य के लिए जिले में विभिन्न सरकारी स्थानों के साथ बैंको, पोस्ट आफिस, बी०एस०एन०एल० आफिस में आधार कार्य के लिये आधार सैन्टर स्थापित किये गये है तथा जिला प्रशासन द्वारा आधार कार्यों के लिए अलग-2 स्थानों विशेष कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है। नागरिक का नया आधार कार्ड निशुल्क बनाया जाता है तथा अन्य कार्य जैसे आधार अपडेट, नाम, पता, जन्म तिथि तथा मोबाईल नम्बर संशोधन करने के लिए 50 रूपये का शुल्क निर्धारित किया गया है तथा बायोमैट्रिक अपडेट के लिए 100 रूपये फीस निर्धारित है।
एडीसी ने जिलावासियों से इस नि:शुल्क सेवा का लाभ उठाते हुए आधार कार्ड अपडेट कराने का आह्वान किया है, साथ ही ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठाने के लिए अपने मोबाइल नंबर को आधार में अपडेट रखने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि आम नागरिकों को आठ से दस साल पहले बने आधार अपडेट कराना जरूरी है ।