- मानवीय जीवन चक्र को संतुलित रखने में औषधीय पौधों का विशेष महत्व: डॉ मोनिका
गुरुग्राम, 18 अक्टूबर
जिला में राष्ट्रीय आयुष मिशन की आयुषग्राम योजना के तहत चिन्हित गांव खवासपुर में डीसी निशांत कुमार यादव के मार्गदर्शन व जिला आयुष अधिकारी डॉ मंजू के दिशा निर्देशन में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में जिला आयुष विभाग द्वारा औषधीय पौधों के गुणकारी फायदों के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से गांव खवासपुर में पौधा वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में जिला आयुष विभाग की चिकित्सक डॉ मोनिका सिंह ने ग्रामीणों को औषधीय पौधों के महत्व और विविधता के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि प्रकृति के दिए गए वरदानों में
पेड़-पौधों का विशेष स्थान है। जिसमें औषधीय पौधे श्रेष्ठ हैं। उन्होंने कहा कि मानवीय जीवन चक्र को संतुलित रखने व महामारी के समय जीवन को सुरक्षित रखने में इनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। जिसका कोविड -19 जीवंत उद्धाहरण है। डॉ मोनिका ने कहा कि हमारे शरीर को निरोगी बनाए रखने में औषधीय पौधों का अत्यधिक महत्व होता है, यही वजह है कि
हमारे ऐतिहासिक धर्मग्रंथों में इसके उपयोग के अनेक साक्ष्य मिलते हैं। उन्होंने जिला के किसानों से औषधीय पौधों की खेती
करने का आह्वान करते हुए कहा कि इससे ना केवल किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी बल्कि आयुर्वेद औषधियां तैयार करने के लिये इन पौधों की सुगम उपलब्धता भी होगी।
जागरूकता कार्यक्रम में योग सहायक विनोद कुमार ने मंत्र उच्चारण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया व ग्रामीणों को योग करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान ग्रामीणों ने डॉ मोनिका से आयुष विभाग द्वारा पूर्व में आयोजित किए गए जागरूकता कार्यक्रम के तहत अपने अनुभव भी सांझा किए।कार्यक्रम में जितेंद्र, विक्रम, पंकज, योग सहायक विक्रम, मास्टर सोदान सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।