सोहना.आरटीसी भोंडसी में दुर्गा शक्ति के लिए ट्रेनिंग देने वाली ट्रेनर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। भोंडसी पुलिस ने महिला कॉन्स्टेबल के शव को कब्जे में लेकर सोहना नागरिक अस्पताल का पोस्टमार्टम कराया। महिला कांस्टेबल चरखी दादरी की रहने वाली थी और भिवानी में उसकी पोस्टिंग थी। काफी समय से वह आरटीसी भोंडसी में दुर्गा शक्ति की महिला कॉन्स्टेबल को ट्रेनिंग दे रही थी। बताया जा रहा है कि बीती रात उसने अपने परिजनों को फोन किया था। लेकिन जब उसके परिजन उसके पास पहुंचे, उससे पहले उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
सोहना के एसएमओ राव दसरथ ने बताया कि मृतक महिला कॉन्स्टेबल पिंकी भोंडसी आरटीसी सेंटर ट्रेनर के पद पर तैनात थी। बताया जा रहा है कि वह दो दिन से काफी परेशान थी। जिसको लेकर उसने अपने परिजनों पर फोन भी किया था। लेकिन जब उसके परिजन भोंडसी आरटीसी सेंटर पहुंचे तो उससे पहले उसने अपने दुपट्टे का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। भोंडसी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से महिला कॉन्स्टेबल का पोस्टमार्टम कराया। डॉक्टर के अनुसार महिला कॉन्स्टेबल के शरीर पर कोई भी चोट के निशान नहीं मिला और उसका विसरा के सेम्पल जांच के लिए भेज दिए गए हैं।