
थाना सैक्टर-56, गुरुग्राम के अधिकार क्षेत्र में एक मकान पर सुबह के समय की गई फायरिंग की घटना के सम्बन्ध में। इस घटना किसी व्यक्ति को कोई गोली नहीं लगी है ।
फायरिंग की घटना का प्राथमिक विवरण
थाना सैक्टर-56, गुरुग्राम के अधिकार क्षेत्र में एक मकान पर सुबह के समय की गई फायरिंग की घटना के सम्बन्ध में।
इस घटना किसी व्यक्ति को कोई गोली नहीं लगी है ।
गुरुग्राम: 17 अगस्त ,
समय सुबह करीब 5:30/6:00 बजे पुलिस थाना सैक्टर-56, गुरुग्राम के अधिकार क्षेत्र में एक मकान पर कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा फायरिंग की गई।
▪️अज्ञात व्यक्तियों द्वारा जिस मकान में फायरिंग की गई उस मकान के द्वितीय तल पर अल्विश यादव रहता है।
▪️फायरिंग करने की यह वारदात अल्विश यादव के नीचे वाले तल प्रथम व स्टील्ड पर की गई है। फायरिंग के दौरान अल्विश यादव अपने फ्लैट पर नही था जो कि हरियाणा से कही बाहर किसी काम से गया हुआ है।
▪️गुरुग्राम पुलिस की विभिन्न टीमें घटनास्थल पर उपस्थित है, अभी तक किं जांच के अनुसार यह घटना एक मोटर साइकिल पर सवार 3 व्यक्तियों द्वारा अंजाम दी गई है।