- प्रशिक्षण प्राप्त कर परंपरागत कृषि पद्धति के साथ- साथ नई तकनीक अपनाकर अपनी आय व फसल का उत्पादन बढ़ाएं जिला के किसान: डीसी
- करनाल स्थित उद्यान प्रशिक्षण संस्थान ने विभिन्न विषयों पर आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए 26 अप्रैल से 28 मई तक मांगे आवेदन
गुरुग्राम, 27 अप्रैल
डीसी निशांत कुमार यादव ने बताया कि जिला के किसान परंपरागत कृषि पद्धति के साथ- साथ नई तकनीक अपनाकर कैसे अपनी आय व फसल का उत्पादन बढ़ा सकते है. इसी लक्ष्य के मद्देनजर करनाल के उचानी में स्थित उद्यान प्रशिक्षण संस्थान द्वारा प्रदेश के किसानों को उन्नत तकनीक के माध्यम से सब्जी व फलों की खेती का प्रशिक्षण देने के लिए 26 अप्रैल से 28 मई के बीच आवेदन आमंत्रित किए गए है.
डीसी ने बताया कि हरियाणा उद्यान प्रशिक्षण संस्थान द्वारा मई माह में विभिन्न बागवानी विषयों पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें हरियाणा राज्य के सभी जिलों के किसान अपनी पसंद के विषय से सम्बंधित कार्यक्रम के लिए 26 अप्रैल से 28 मई के बीच उद्यान विभाग की वेबसाइट http://kaushal. hortharyana.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए प्रार्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम 60 वर्ष होनी चाहिए. प्रशिक्षणार्थियों का चयन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा. डीसी ने बताया कि रजिस्टर्ड किसान अपने जरूरी कागजात साथ लेकर जाएं. प्रशिक्षणार्थियों को बस किराया डीबीटी द्वारा प्रदान किया जाएगा. प्रशिक्षण के दौरान ठहरने व खाने की व्यवस्था निशुल्क रहेगी.
जिला बागवानी अधिकारी डॉ नेहा यादव ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि 1 से 5 मई के बीच फल उत्पादन तकनीक पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसके लिए इच्छुक किसान 30 अप्रैल सांय चार बजे तक आवेदन कर सकते हैं. इसी प्रकार बागवानी फसलों में प्राकृतिक खेती पर आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए 8 से 12 मई के बीच प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, प्रशिक्षण लेने के इच्छुक किसान 7 मई सांय चार बजे तक अपने आवेदन भेज सकते हैं. इसी प्रकार 15 से 19 मई के बीच सब्जियों व फूलों की संरक्षित खेती व पोली हाउस के रखरखाव पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसके लिए किसान 14 मई सांय चार बजे तक आवेदन कर सकते हैं. डॉ नेहा ने बताया कि सब्जी फसल उत्पादन की तकनीकों पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 29 मई से 2 जून के बीच किया जाएगा इसके लिए किसान 28 मई सांय चार बजे तक आवेदन कर सकते हैं. प्रत्येक प्रशिक्षण कार्यक्रम की अवधि 5 दिन की रहेगी व प्रत्येक विषय मे प्रशिक्षणार्थियों की संख्या चालीस रहेगी. उन्होंने बताया की अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस पर प्रातः 9 बजे से सांय 5 बजे तक मोबाइल संख्या 85700 77877 पर संपर्क कर सकते हैं. डॉ नेहा ने कहा कि उपरोक्त विषयों पर पूर्व में प्रशिक्षण ले चुके किसान पुनः समान विषयों पर पंजीकरण न करवायें.