उर्फी के ख़िलाफ़ FIR दर्ज
मुंबई, 4 नवंबर 2023 – अपने ड्रेसिंग स्टाइल को लेकर हमेशा सुर्खिया बटोरने वाली, उर्फी जावेद एक बार फिर चर्चा में आ गई है| बताया जा रहा है की उर्फी ने खुद के अरेस्ट को लेकर एक फेक वीडियो बनाया था, जिसके चलते उनकी मुश्किलें बढ़ गयी है| मुंबई पुलिस का कहना है की उन्होंने पुलिस की इज़्ज़त मिट्टी में मिलाने की कोशिश की है | जिस वजह से मुंबई पुलिस ने उर्फी के ख़िलाफ़ FIR भी दर्ज की है, जिसमे उन पर IPC की 4 धाराएं लगायी गयी है | इसमें उर्फी पर धारा 171, 149 (चीटिंग), 34 (कॉमन इंटेंशन) और धारा 500 (डेफेरमेशन) के तहत केस दर्ज किया गया है|
ओशिवारा पुलिस का कहना है, सिर्फ उर्फी ही नहीं उनके साथ- साथ 4 और लोगो पर केस दर्ज किया गया है| उर्फी ने अपने फेक वीडियो बनाकर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर डाला था, जिसमे फेक पुलिस थी जो एक्ट्रेस को गिरफ़्तार कर रही थी| इस वीडियो से साफ़ जाहिर होता है, की उर्फी पुलिस को बदनाम करने की कोशिश की है |
ओशिवारा पुलिस अपने x हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा की, केस की करवाही जारी है और पूछताछ भी जारी है. साथ ही जो पुलिस की गाड़ी का वीडियो में इस्तेमाल किया गया है, उसे जब्त भी कर लिया गया है