गुरुग्राम, सेक्टर-7 के एक मकान की दूसरी मंजिल पर आग लगने से हड़कंप मच गया। इस घटना के दौरान एक महिला घर के अंदर फंस गई थी। जिसे लोगों ने दमकल के पहुंचने से पहले ही बचा लिया। सूचना मिलते ही दमकल की पांच गाड़ियों को मौके पर भेजा गया, जिन्होंने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दूसरी मंजिल पर लगी आग के कारण तीसरी व चौथी मंजिल के फ्लैटों में भी नुकसान हुआ है। वहीं महिलाएं भी पूरी तरह सुरक्षित हैं।
दमकल अधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि सेक्टर-7 के मकान नंबर 520 व 521 की दूसरी मंजिल पर दो महिलाएं रहती हैं। दोनों बुधवार दोपहर करीब 12.45 बजे अपना घरेलू कार्य कर रही थी कि अचानक घर के एक कमरे में आग लग गई। आग लगने पर दोनों ने शोर मचा दिया, जिसके बाद एक महिला तो घर से बाहर भागने में कामयाब हो गई, जबकि दूसरी महिला कमरे में ही फंस गई थी, जिसे आसपास के लोगों ने बाहर निकाला। दमकल विभाग की टीमों ने मौके पर पांच गाड़ियों को भेजकर आग पर काबू पाया। इस घटना में आग तो दूसरी मंजिल पर लगी, लेकिन धुएं और हीट के कारण तीसरी और चौथी मंजिल पर बने फ्लैट में भी काफी नुकसान हुआ है। आग पर काबू पाने में करीब दो घंटे का समय लगा। प्रारंभिक जांच में आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगना सामने आया है। आग बुझाने के दौरान इनवर्टर में शॉर्ट सर्किट होना पाया गया है। फायर अधिकारी रमेश सैनी ने बताया कि दो महिलाओं को समय रहते निकाल लिया गया, जबकि सामान जलकर राख हो गया। दोनों महिलाएं पूरी तरह सुरक्षित हैं।