रेवाड़ी, 02 जून
हरियाणा सरकार प्रदेश में नागरिकों को अच्छी सेहत एवं स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं एवं सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है, जिसके लिए हरियाणा सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए निरोगी हरियाणा योजना की शुरुआत की है.
डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के तहत अंत्योदय परिवारों के सदस्यों को टेस्ट और स्वास्थ्य की जांच निशुल्क की जा रही है। उन्होंने बताया कि इनमें अपनी जांच केवल वही करवा सकेंगे जो अंत्योदय परिवार की श्रेणी में आते हैं और उनकी सालाना आय एक लाख 80 हजार रुपये से कम है. इस योजना का उद्देश्य इन परिवारों के लोगों की स्वास्थ्य की जांच कर बीमारियों का पता करना है ताकि प्रारंभिक स्तर पर ही बीमारी का पता लग जाए और गंभीर रोग होने से पहले समय रहते उसका उपचार किया जा सके.
डीसी ने कहा कि ऐसे गरीब परिवार जिन्हें परामर्श और जांच के अभाव में शरीर में होने वाले रोग की जानकारी नहीं होती थी, उनके लिए यह योजना अत्यंत लाभाकारी सिद्ध होगी. लाभार्थियों को परामर्श के साथ- साथ दवाइयां भी निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी। इस योजना के तहत स्वास्थ्य विभाग की एएनएम और आशा वर्कर अपने-अपने संबंधित क्षेत्रों में लाभार्थियों से संपर्क कर रही हैं और उन्हें सूचित की गई तिथि के अनुसार स्वास्थ्य सुविधाओं में आने के लिए आमंत्रण पत्र दे रही है.
डीसी ने बताया कि लाभार्थियों को 6 वर्गों में बांटा गया है, जिसमें 0 से 6 माह, 6 महीने से 59 महीने, 6 से 18 साल, 18 से 40 साल, 40 से 60 साल और 80 से अधिक आयु के लोग शामिल है. प्रत्येक वर्ग के लाभार्थियों को अलग-अलग रंग के ओपीडी कार्ड दिए जाएंगे. स्वास्थ्य जांच में संपूर्ण सामान्य शारीरिक जांच, जिसमें शारीरिक माप (सिर की परिधि आदि), ऊंचाई, वजन, पल्स, बीपी, दांतों और आंखों की जांच शामिल है. सूचीबद्ध श्रेणीवार प्रत्येक लाभार्थी के लैब टेस्ट किए जाएंगे. इसके अलावा विशेष प्रकार के टेस्ट डाक्टर की सलाह के बाद ही किए जाएंगे.