एडीसी ने कहा, अभियान के तहत 31 दिसंबर तक जिला के सभी पात्र लाभार्थियों को केसीसी सुविधा उपलब्ध कराएं संबंधित विभाग
गुरुग्राम, 25 अक्टूबर।
जिला में पीएम किसान सम्मान निधि के पात्र लाभर्थियों को केसीसी प्रदान करने के लिए घर-घर केसीसी अभियान पर चर्चा के लिए विशेष जिला सलाहकार समिति की बैठक एडीसी हितेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। विकास सदन स्थित एडीसी कार्यालय में आयोजित इस बैठक में नाबार्ड से सहायक महाप्रबंधक जगदीश परिहार, एलडीएम अशोक कुमार सहित अभियान से जुड़े अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
एडीसी नें बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि अभियान के तहत जिला के उन सभी इच्छुक किसानों से आवेदन प्राप्त किया जाए। जिनके पास किसी भी बैंक से केसीसी नही है। उन्होंने कहा कि विशेषरूप से पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थी अपनी बैंक शाखा में एक पेज का आवेदन जमा कर सकते हैं, जहां बैंक आवेदन प्राप्त होने के 14 दिनों के भीतर किसान को केसीसी दिया जाएगा। एडीसी ने इस दौरान बैंकर्स, कृषि विभाग, मत्स्य पालन विभाग और पशु पालन विभाग को अभियान के प्रचार प्रसार के लिए पंचायत स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के भी निर्देश दिए। साथ ही सभी विभागों व बैंकर्स को ग्राम स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर इसकी सूचना एलडीएम कार्यालय गुरूग्राम के माध्यम से नाबार्ड को सूचित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपस मे बेहतर समन्वय स्थापित कर अभियान के तहत पीएम किसान सम्मान निधि के लाभर्थियों को 31 दिसंबर तक केसीसी सुविधा उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें।
0000