- हिम्मत है तो अशोक गहलोत में मुस्लिम समुदाय की महिला का बुर्का उठाकर दिखाएं, कीर्ति राठौड़
- राजपूत समाज की संस्कृति के साथ खिलवाड़ ना करें
नई दिल्ली। राजस्थान में जैसे-जैसे विधानसभा के चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं कांग्रेस की गहलोत सरकार मानसिकता खोती जा रही है और मुख्यमंत्री अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं जिससे समाज में अभी से ही बटवारा शुरू हो गया है कांग्रेश की परंपरा रही है राजस्थान में चुनाव के समय जातिवाद धर्म वाद को बढ़ावा देना और इसी के चलते मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजपूत समाज के साथ घिनौनी हरकत की है जिसको समय आने पर राजपूत समाज ब्याज के साथ चुका देगा . यह कहना राजस्थान की बेटी करणी सेना की महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष कीर्ति राठौड़ का है।
कीर्ति राठौर ने कहा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजपूत समाज की महिला का घूंघट उठा कर राजपूत समाज की संस्कृति के साथ छेड़छाड़ की है . राठौर ने कहा राजस्थान का नहीं देशभर का राजपूत समाज मर्यादा में रहता है और उनकी महिलाएं घुंघट में अपनी मर्यादाओं के साथ रहती है मगर मुख्यमंत्री ने राजपूत समाज की महिला का घूंघट उठाकर जो अपमान किया है उसे समाज कभी भुला नहीं पाएगा। राठौड़ ने कहा अगर मुख्यमंत्री गहलोत में हिम्मत है तो वह मुस्लिम समाज की महिला का बुर्का हटवा कर दिखाएं।
करणी सेना की महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष कीर्ति राठौड़ ने न्यू इंडिया न्यूज़ नेटवर्क से खास बातचीत में कहा राजस्थान में सरकार के मुखिया जातिवाद को बढ़ावा दे रहे हैं भाईचारा को भी बिगाड़ना चाहते हैं मगर राजस्थान प्रदेश की जनता में भाईचारा मजबूत करने की क्षमता है चाहे मुख्यमंत्री कितने भी प्रयास क्यों ना करें।
उन्होंने कहा राजस्थान में एक समाज की महिला का सम्मान होता है दूसरे समाज की महिला का अपमान किया जाता है लेकिन अब सहन नहीं किया जाएगा आने वाले समय में राजस्थान की कांग्रेस सरकार से ब्याज सहित वसूला जाएगा कीर्ति राठौड़ ने कहा आज समाज को तोड़ने का काम राजस्थान सरकार कर रही है जिसका विरोध करणी सेना डटकर करेगी।
उन्होंने कहा मुख्यमंत्री एक समाज की महिला का जबरन घुंघट उठाते हैं तो पूरे देश में इससे बड़ी शर्म की और क्या बात हो सकती है
उन्होंने कहा राजपूत समाज को टारगेट बनाया जा रहा है उनकी महिलाओं का जबरन घूंघट उठाया जाता है उन्होंने कहा एक क्षत्राणी का घूंघट उठाना उन्हें बड़ा महंगा पड़ेगा। करणी सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा महिला हमेशा पर्दा करती रही है। उन्होंने कहा महिला बेटियां किसी भी समाज की हो सभी सम्मानित होती हैं और क्षत्राणी बहन के साथ जिस तरह बर्ताव किया गया उसको राजपूत समाज कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगा उन्होंने कहा हमारी संस्कृति पर मुख्यमंत्री गहलोत का एक जोरदार तमाचा था और उस तमाचे की आवाज विधानसभा चुनाव में वोटिंग के समय दी जाएगी।