जो कांग्रेसी नेता राम जन्मभूमि को गालियाँ बक्ते थे मोदी के डर से वही नेता आज राम के मंदिरों की परिक्रमा का ढोंग करते फिर रहे है :मनोहार लाल
- कहा, प्रदेश में 20 हजार बूथों पर मजबूत तीन लाख पन्ना प्रमुख हमारी बड़ी ताकत
- फरीदाबाद से विधायक नरेंद्र गुप्ता द्वारा आयोजित पन्ना प्रमुख सम्मलेन में किया संबोधित
नई दिल्ली, 01 अक्टूबर। मुख्यमंत्री मनोहर लाल रविवार को फरीदाबाद में विपक्ष पर हमलावर नजर आए। उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि उनके पास जिला स्तर पर भी संगठन नहीं है जबकि हमारे पास प्रदेश में 20 हजार बूथों पर तीन लाख मजबूत पन्ना प्रमुख हैं। उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ता हमारी ताकत हैं और इन्हीं की बदौलत हम आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों में बड़ी जीत हासिल करने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल रविवार को सेक्टर-12 में फरीदाबाद के विधायक नरेंद्र गुप्ता द्वारा आयोजित पन्ना प्रमुख सम्मलेन में बतौर मुक्चय अतिथि संबोधित कर रहे थे।
भारी भीड़ को देख गद-गद हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि आज हमारे कार्यकर्ताओं ने यह साबित कर दिया है कि भाजपा के पास आज मजबूत कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या है। उन्होंने सभी पन्ना प्रमुखों से आह्वान किया कि वह सरकार की जनहितैषी नीतियों को आम जनता तक पहुंचाएं और विपक्ष के दुष्प्रचार का करारा जवाब दें।
इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि पिछले दिनों सभी विपक्षी दलों ने कहीं की ईंट-कहीं का रोड़ा जोडक़र भानुमति का कुनबा बनाया है। उन्होंने कहा कि यह गठबंधन सिर्फ नरेंद्र मोदी भगाओ के प्रोग्राम के साथ बना है लेकिन इनकी यह मंशा कभी पूरी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन का न कोई नेता है और न ही कोई नीति। उन्होंने इसे अवसरवादी गठबंधन करार दिया। उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों की जीत है। उन्होंने कहा कि यह कांग्रेसी जिस राम जन्मभूमि को गालियां बकते थे आज मोदी के भय से उसी राम के मंदिरों की परिक्रमा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब हमारे पन्ना प्रमुख लड़ाई लड़ेंगे। एक पन्ना प्रमुख 15 परिवारों व 60 लोगों को साथ लेकर आगे बढ़ेगा। उन्होंने आह्वान किया कि जिन लोगों को सरकार में योजनाओं का लाभ मिला है उनको याद दिलाएं। उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में काम ज्यादा हुआ है और खर्चा कम। उन्होंने कहा कि हम गलत काम नहीं होने देंगे। इसके लिए उन्होंने भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता का जिक्र किया और कहा कि अब हमारी सरकार में बिना खर्ची व पर्ची के योग्यता के आधार पर नौकरी मिलती है। उन्होंने कहा कि हमने बेटी-बचाओ-बेटी पढ़ाओ, नशे के खिलाफ अभियान जैसे कार्यक्रम चलाकर आमजन के हित में अपने सारोकार को निभाया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य व सुरक्षा पर ध्यान दिया गया है। उन्होंने कहा कि हमने पुलिस में इन्फोर्समेंट को बढ़ाया है। महिला पुलिसकर्मियों की संख्या 6 प्रतिशत से 11 प्रतिशत की गई है और आगे 15 प्रतिशत करेंगे। उन्होंने कहा कि हम मिशन स्वावलंबन से आगे बढ़ेंगे और रोजगार के नए अवसर पैदा करेंगे। युवाओं के हित में हरियाणा कौशल रोजगार निगम बनाया है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन में वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, विधवा पेंशन और दिव्यांग पेंशन के साथ-साथ विदुर पेंशन और तीन लाख से कम आय वाले 45 वर्ष से अधिक के अविवाहितों के लिए पेंशन की शुरूआत की है। फोरेन कार्पोरेशन विभाग बनाया है और युवाओं का पहला बैच भी विदेश भेजा गया है। उन्होंने कहा कि पहले 2014 में एमबीबीएस की 700 सीटें होती थी लेकिन हमने इसे 1900 कर दिया है और जल्द ही इसे 3100 करेंगे।
इस अवसर पर केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, विधायक सीमा त्रिखा, विधायक राजेश नागर, भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, अजय गौड़, जिला परिषद चेयरमैन विजय कुमार, मुखयमंत्री की मीडिया सलाहकार राजीव जेटली, पुलिस आयुक्त राकेश आर्य, उपायुक्त विक्रम सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।