पुलिस ने उनके तंबू उखाड़ने का प्रयास किया
जींद। जिले के उचाना कस्बे में किसानों ने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के कार्यालय के सामने तंबू गाडकर धरना शुरू कर दिया है। किसानों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके तंबू उखाड़ने का प्रयास किया। किसानों ने कहा कि अगर 3 दिन के अंदर उपमुख्यमंत्री के साथ उनकी मीटिंग तय नहीं होती है तो वह बड़ा फैसला लेंगे।
उपमुख्यमंत्री ने मिलने का समय नहीं दिया
किसान नेता आजाद पालवां ने बताया कि कल किसानों ने उचाना में बड़ा प्रदर्शन करते हुए जेजेपी कार्यालय का घेराव किया था और उपमुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगा था लेकिन उपमुख्यमंत्री ने मिलने का समय नहीं दिया। इसके बाद किसानों ने आज से यह धरना शुरू किया है। यह धरना 13 तारीख तक चलेगा। अगर इस दौरान भी उपमुख्यमंत्री ने मिलने का समय नहीं दिया तो 13 तारीख को संयुक्त किसान मोर्चा की मोर्चा की बैठक में बड़ा फैसला लिया जाएगा।
वसूली को उचाना मंडी में बड़े घोटाले की संज्ञा
आजाद पालवां ने कहा कि उचाना में किसानों के साथ धान और कपास दोनों में मिलर लूट कर रहे हैं। उनसे 30 रुपए प्रति क्विंटल की दर से कभी पंखा तो कभी किसी अन्य चार्ज के नाम पर वसूला जा रहा है। उन्होंने इस वसूली को उचाना मंडी में बड़े घोटाले की संज्ञा देते हुए कहा कि इस मामले में न तो अधिकारी कुछ बोलने का तैयार हैं और न ही डिप्टी सीएम से मिलने का समय मिला है इसीलिए उन्होंने यह धरना शुरू किया है