दिनांक 22 दिसम्बर 2025
* आज दिनांक 22.12.2025 को पुलिस उपायुक्त यातायात डा0 राजेश मोहन IPS की देखरेख में मीटिंग का आयोजन किया गया। इस दौरान सहायक पुलिस आयुक्त यातायात मुख्यालय/हाईवे सत्यपाल यादव HPS, सहायक पुलिस आयुक्त यातायात पुर्व श्री संजय कुमार HPS, रोड सेफ्टी इंस्पेकटर सुधीर कुमार अन्य यातायात पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। इस दौरान क्रिसमस को शांतिपुर्वक व सुरक्षित तरीके से मनाने के लिए यातायात पुलिस द्वारा जगह-जगह पर नाके लगाए जाएंगे।
* क्रिसमस पर माल, बाजार, पार्क आदि स्थानो पर आने वाले वाहन चालक अपने वाहनो को निर्धारित की गई पार्किंग स्थलो पर ही खडा करें। सडक मार्गो पर अपने वाहनो को खडा न करें। फिर भी यदि वाहन चालक अपने वाहन चालक अपने वाहन को सडक मार्गो पर खडा करेंगे तो उन वाहनो को क्रेन की सहायता से टो करके उनके खिलाफ MV Act 1988 के तहत नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जाएगी।
* यातायात पुलिस आमजन से भी अपील करती है कि क्रिसमस पर यातायात नियमों का पालन करते हुए ओवरस्पीडिंग न करे और न ही किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थ का सेवन करके वाहन चलाए। वाहन चलाते समय वाहन चालक अपनी व दूसरो की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें और गुरुग्राम में यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाये रखने में गुरुग्राम पुलिस का सहयोग करें। यातायात पुलिस गुरुग्राम सदैव आपकी सेवा, सुरक्षा और सहयोग में तत्पर है।
