तीन गिरफ्तार
गाजियाबाद पुलिस का तुरंत एक्शन
गाजियाबाद, पुलिस ने गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो फर्जी कोरियर और बीमा पॉलिसी के नाम पर लोगों को करोड़ों का चूना लगा रहा था।
गैंग पिछले 2 साल से लगातार काम कर रहा है
गाजियाबाद पुलिस ने एक ऐसे ही गिरोह का भंडाफोड़कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जो कोरियर और बीमा पॉलिसी के नाम पर बड़ी आसानी से हजारों और लाखों रुपए की चपत लगा दिया करते थे। पुलिस के मुताबिक यह गैंग पिछले 2 साल से लगातार काम कर रहा है। गाजियाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इंदिरापुरम में एक डॉक्टर के साथ हुई ठगी को लेकर जांच कर रही थी। इसी दौरान इस साइबर ठगी के लिंक दिल्ली से सटे नोएडा तक जा पहुंचे। जहां 12 सदस्यों का एक गिरोह लगातार लोगों को करियर पर स्टांप ना लगे होने और बीमा पॉलिसी एक्सपायर और बीमा पॉलिसी बेचने के लोगों से ठगी कर रहे थे। गाजियाबाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर किया है। पुलिस ने अपराधियों के पास से तीन गाड़ियां एक लैपटॉप दो लाख नगद और 27 एटीएम डेबिट कार्ड बरामद किए हैं।