- गुरुग्राम, 3 अगस्त : साइबर सिटी गुरुग्राम में समय समय पर पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही देखने को मिलती है | यहां कई बार ऐसा हो चूका है जब कोई निर्माणाधीन फ्लाईओवर या अंडरपास गिर गया जिसके बाद कोई ना कोई बड़ा हादसा होते होते बच गया | लेकिन अब एक बार फिर गुरुग्राम शहर के धनवापुर क्षेत्र में बन रहे अंडरपास की सेट्रिग़ गिर गई जिसके चलते अंडर पास में काम कर रहे मजदूर दब गए और आने जाने वाले लोगों की भीड़ लग गई | भारी भीड़ ने दबे हुए 4 मजदूरों को निकाला जिसमें से एक मजदूर की मौके पर मौत हो गई तीन गंभीर रूप से घायल है |
- जानकारी के अनुसार धनवापुर गांव में अंडर पास बनाया जा रहा था जिससे की आने जाने वाले लोगो को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो ,आराम से अंडरपास से आ जा सके। निर्माणाधीन अंडरपास की सेटिंग अचानक गिर गई और काम कर रहे मजदूर दब गए, जब तक मजदूरों को निकाला गया उस समय तक एक मजदूर की मौत हो गई थी और तीन गंभीर रूप से घायल हो गई जिनको गुरुग्राम के अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। समाचार लिखे जाने तक मरने वाले मजदूर की पहचान नहीं हो पाई थी।