- गुरुग्राम, 13 जुलाई : देश में भाजपा सरकार केवल बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे देकर ही अपने आप में वाहवाही लूट रही है जबकि यह नारा एकदम विफल होता साबित हो रहा है। अभी मणिपुर की घटनाओं से देश की महिलाओं में आक्रोश और दहशत का माहौल बना हुआ था जिसके लिए गुरुग्राम सहित राज्यों में धरने प्रदर्शन कैंडल मार्च निकाले जा रहे थे। गुरुग्राम में भी बीते शनिवार को मणिपुर घटना को लेकर रोष जताते हुए महिलाओं ने कैंडल मार्च निकाला था वही आज सुबह ही गुरुग्राम के थाना भोंडसी क्षेत्र में ही महिलाओं पर अत्याचार होने का मामला सामने आया है। जिसकी वीडियो भी वायरल होने के बाद भी पुलिस प्रशासन गहरी नींद में सोया हुआ है।
- प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुग्राम जिले के दक्षिण पुलिस क्षेत्र भोंडसी थाना के तहत आने वाली डिफेंस कॉलोनी में महिलाओं से मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें आरोप है कि रविवार सुबह 9 बजे गली के ही कुछ लड़कों ने शराब के नशे में महिलाओं और लड़कियों से लाठी-डंडों से छेड़छाड़ व मारपीट मारपीट की। पुलिस में शिकायत करने पर भी कोई कार्यवाही नहीं। जिसको लेकर क्षेत्रवासियों में जा रोष पनप रहा है वही क्षेत्र की महिलाओं और बच्चों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
- पीड़ित महिला पिंकी के अनुसार उसने सुबह अपनी बेटी को दूध लेने के लिए दुकान पर भेजा था। जब बेटी गली में पहुंची तो देखा कि लड़ाई हो रही है और कुछ लोग उसके पिता की पिटाई कर रहे हैं। जैसे ही वह बीच बचाव करने लगी तो झगड़ा कर रहे युवकों ने उसके सिर में लट्ठ दे मारा। उनको बचाने जब पिंकी पहुंची तो उन युवकों ने उनके भी सर पर लाठी से हमला किया। उन्हें, उनकी बेटी और पति को चोटें लगी हैं। पिंकी की मानें तो उनकी गली में ही रहने वाले अमित मिश्रा और उनका परिवार गली में गुजरने वाली महिलाओं-लड़कियों पर अकसर गंदे कमेंट करते हैं।
- गली में ही रहने वाली आरती देवी की मानें तो उनके पति और गली के लोगों ने अमित मिश्रा को गली बनवाने के लिए रुपए दिए थे, लेकिन अमित मिश्रा गली नहीं बनवा रहा था, जबकि गली बनवाने के लिए पूरी रोड की खुदवाई करवा दी। रोड नहीं बनने के कारण उन्होंने पैसे वापस मांगे। तो अमित मिश्रा और उनके परिवार वालों ने पैसे देने की बजाय मिलकर उन पर हमला बोल दिया, जिससे उन्हें और उनके पति को काफी चोटें लगीं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई है कि ऐसी दबंगई करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
- वही डिफेंस कॉलोनी के निवासियों की मानें तो अमित मिश्रा और उनके परिवार से पूरी कॉलोनी निवासी परेशान हैं। इसकी शिकायत भी वह थाने में कर चुके हैं। अमित और उनके परिवार की दादागिरी से परेशान होकर कॉलोनी निवासियों ने पुलिस को इस घटना की लिखित में शिकायत दी है।