दिल्ली में भी सोमवार को सभी स्कूल रहेंगे बंद
- गुरुग्राम,9 जुलाई : हरियाणा के गुरुग्राम प्रशासन ने अभी अभी एक ने बड़ा फैसला लेते हुए कल यानि सोमवार को जिले के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है।
- दरअसल आपको बता दे की गुरुग्राम समेत पूरे उत्तर भारत में कल से भारी बारिश हो रही है,जिसके चलते ये फैसला लिया गया है। गुरुग्राम में रविवार को दिन भर जारी बारिश के बाद सोमवार को भी बरसात का पूर्वानुमान है। भारी बारिश के अलर्ट के चलते जिला में सोमवार 10 जुलाई को निजी व सरकारी स्कूलों में अवकाश रहेगा। वही डीसी निशांत कुमार यादव ने विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते जनहित में आदेश जारी किए हैं।
- इसके अलावा, कॉर्पोरेट समूहों को भी वर्क फ्रॉम होम के लिए एडवाइजरी जारी की गई है।
- आदेशों में यह भी कहा गया है कि जिला में भारी बरसात से असामान्य हुए हालातों पर काबू पाने के लिए जिला प्रशासन सक्रिय रूप से काम कर रहा है। ऐसी स्थिति में सभी जिलावासी आवश्यक सावधानी बरतते हुए हालात सामान्य होने तक अनावश्यक यात्रा ना करें।
- दूसरी तरफ आपको ये भी बता दे की दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविद केजरीवाल ने ट्वीट कर बताया की सोमवार को स्कूल बंद रहेंगे। उन्होंने ट्वीट में लिखा है की दिल्ली में पिछले 2 दिनों से हो रही मूसलाधार बरसात और मौसम विभाग की चेतावनियों को ध्यान में रखते हुए कल दिल्ली के सभी स्कूलों को एक दिन के लिए बंद किया जा रहा है।