56 संदिग्ध मरीजों की भी पहचान
- गुरुग्राम,25 जुलाई : इन दिनों जिले में डेंगू ने दस्तक दे दी है। क्योंकि नागरिक अस्पताल में बुखार से पीड़ित 58 मरीजों की खून की जांच में सोमवार को तीन लोग डेंगू पॉजिटिव मिले हैं। डेंगू की पुष्टि से सभी मरीजों व तीमारदारों समेत नागरिक अस्पताल में हड़कंप मच गया है। जिन मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई उनमें एक डूंडाहेड़ा, दूसरा वजीराबाद तो बिलासपुर का निवासी है।
- डेंगू व मलेरिया के नोडल अधिकारी डॉ. जेपी ने बताया कि इस वर्ष में पहली बार डेंगू पॉजिटिव के तीन मरीजों का मामला प्रकाश में आया है। नागरिक अस्पताल में डेंगू से पीड़ित मरीजों के लिए एक रिजर्व वॉर्ड बनाया गया है। जिसमे एक मरीज में डेंगू का प्रभाव अधिक होने की वजह से अस्पताल में भर्ती किया गया है और वहीं दो मरीजों को घर भेज दिया गया है।
- जिले के अंदर पिछले वर्ष डेंगू से बिगड़े हुए हालात का संज्ञान लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में है। विभाग रोजाना अभियान चलाकर मच्छरों के लार्वा की जांच कर रहा है। इस अभियान के अंतर्गत 11548 घरों की जांच की गई, वहीं 62 घरों को नोटिस जारी किया गया और साथ ही अन्य को चेतावनी दी गई है। इस अभियान के तहत 213 घर में मच्छरों का लार्वा पाया गया है।
- लगभग 56 संदिग्ध मरीजों की भी पहचान
- स्वास्थ्य विभाग ने अब तक लगभग 56 मरीजों की पहचान की है। विभाग ने इन सभी लोगो के सैंपल जांच के लिए लैब में भिजवा दिए है। यहां विभाग ने अभी तक लगभग 1436 लोगो के सैंपल लिए है लेकिन अभी तक पुरे जिले में एक भी मलेरिया का एक भी मरीज़ नहीं मिला है।