- गुरुग्राम, 30 जुलाई : यहां सिद्धेश्वर मंदिर में साप्ताहिक श्रीमद् भागवत कथा के समापन अवसर पर रविवार को गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला ने पत्नी सुनीता सिंगला के साथ शिरकत की। उन्होंने भागवत पूजा करके आशीर्वाद लिया। सप्ताहभर तक मुकुट विहारी गोस्वामी जी ने कथा सुनाई। कथा से पूर्व भव्य कलश यात्रा भी निकाली गई। कथा में मुख्य यजमान बंसीलाल अग्रवाल रहे।
- बता दे कि सोमवार 24 जुलाई से रविवार 30 जुलाई तक हुई इस कथा में धर्मप्रेमियों ने धर्म का लाभ उठाया। समापन अवसर पर विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि भगवान के चरणों में जितना समय बीत जाए उतना अच्छा है। इस संसार में एक-एक पल बहुत कीमती है। जो बीत गया सो बीत गया। इसलिए जीवन को व्यर्थ में बर्बाद नहीं करना चाहिए। भगवान द्वारा प्रदान किए गए जीवन को भगवान के साथ और भगवान के सत्संग में ही व्यतीत करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस संसार में जो भगवान का भजन न कर सके, वह सबसे बड़ा भाग्यहीन है। भगवान इस धरती पर बार-बार इसलिए आते हैं, ताकि हम कलयुग में उनकी कथाओं में आनंद ले सकें और कथाओं के माध्यम से अपना चित्त शुद्ध कर सकें। व्यक्ति इस संसार से केवल अपना कर्म लेकर जाता है। इसलिए अच्छे कर्म करो। भाग्य, भक्ति, वैराग्य और मुक्ति पाने के लिए भागवत की कथा सुनो। विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि अपने जीवन का हर प्राणी यह उद्देश्य बनाए कि वह कभी किसी व्यक्ति, पशु, पक्षी आदि का दिल नहीं दुखाएगा। जीवन में इच्छाएं कम पालो और जितना प्र्रभु ने दिया है उसमें संतोष करो। क्योंकि जो हमें मिला है बहुतों को वह नहीं मिला है। हमें अपने आसपास यह देखना चाहिए कि कोई व्यक्ति दुखी, परेशान तो नहीं है। जितनी संभव हो उसकी मदद करो। भगवान का आशीर्वाद पाने का यह भी एक रास्ता है कि उसकी बनाई सृष्टि से प्रेम करो। उन्होंने कहा कि समाज में कुछ देते रहने की भावना हमारे भीतर होनी चाहिए। प्रकृति को बेहतर बनाने का काम हमें करना चाहिए। पर्यावरण को सुधारने की दिशा में हम काम करें। यह प्रकृति भी भगवान की बनाई हुई, इसका दोहन करने के साथ हमें संरक्षण भी करना चाहिए।