रेवाड़ी, 19 अप्रैल
डीसी मोहम्मद इमरान रजा के मार्गदर्शन में शहर के गुलाबी बाग में स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सफाई की गई. डीएमसी डा. सुभिता ढाका ने कहा कि नगर परिषद की ओर से शहर में लगातार स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. अपने शहर को स्वच्छ बनाने में सभी आमजन सहयोग करें. शहर को स्वच्छ बनाने के लिए हम लगातार प्रयासरत हैं. इस अभियान में नगर पार्षद कुसुमलता पंवार ने विशेष सहयोग करते हुए कहा कि हमारे वार्ड में स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें सभी वार्ड वासियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. जोहड़ की सफाई की गयी. यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.
वार्ड निवासी कैप्टन ओमप्रकाश व जवाहर ने बताया कि उनके द्वारा अपने वार्ड को स्वच्छ व आदर्श वार्ड बनाने के लिए पूरा सहयोग किया जाएगा. काफी वरिष्ठ जन इस अभियान से जुड़े और श्रमदान किया. वरिष्ठजनों का मार्गदर्शन और सहयोग युवा शक्ति को सदैव मिलता रहेगा. और सप्ताह में एक दिन सभी श्रमदान के लिए अवश्य निकालेंगे. कैप्टन कुंवर सिंह व लालचंद ने न केवल स्वयं श्रमदान किया बल्कि अन्य लोगों से भी इस मुहिम में जुडऩे का आह्वान किया.
ब्रांड एंबेसडर प्रियंका यादव ने बताया कि आज गुलाबी बाग में हमें स्थानीय निवासियों, वरिष्ठजनों, युवाओं व महिलाओं का भरपूर सहयोग मिला. विशेषकर वरिष्ठ जनों ने स्वयं स्वेच्छा से इस अभियान का नेतृत्व करते हुए न केवल श्रमदान किया बल्कि टीक का मार्गदर्शन भी किया. इस अभियान में कैप्टन कुंवर सिंह, लालचंद, गोपीराम, दीपेश भार्गव, सुमित कुमार, शिवकुमार, रविन्द्र, दीपक गोठवाल, कृष्ण सभरवाल, नरेश, गिन्नी आदि का विशेष सहयोग रहा.