गृह मंत्री श्री अनिल विज से वर्श 2021 बैच के चार आईपीएस अधिकारियों ने की मुलाकात
नवनियुक्त आईपीएस अधिकारी ईमानदारी से अपने कर्तव्य का निर्वहन करें- गृह मंत्री अनिल विज
चण्डीगढ़, 6 मार्च – हरियाणा के गृह मंत्री श्री अनिल विज से आज वर्ष 2021 बैच के चार आईपीएस अधिकारियों ने मुलाकात की।
इस मुलाकात के दौरान श्री विज ने नवनियुक्त आईपीएस अधिकारियों से कहा कि वे ईमानदारी से अपने कर्तव्य का निर्वहन करें और प्रदेशवासियों को बेहतर सेवाएं दें।
उल्लेखनीय है कि आज इन चार नवनियुक्त आईपीएस अधिकारियों को ममता सिंह, एडीजीपी, लॉ एंड आर्डर ने गृह मंत्री से मुलाकात करवाई और बताया कि वर्ष 2021 बैच के चार आईपीएस अधिकारियों में श्री मनप्रीत सिंह सुदन को पानीपत, श्री राजेश कुमार मोहन को यमुनानगर, श्री शुभम सिंह को कुरूक्षेत्र और सुश्री सृष्टि गुप्ता को फतेहाबाद में प्रशिक्षणाधीन लगाया गया है।