- बिट्टू बजरंगी से विश्व हिंदू परिषद का कोई लेना देना नहीं
- गिरफ्तारी के बाद विश्व हिंदू परिषद ने बनाई बिट्टू से दूरी
फ़रीदाबाद, 18 अगस्त
हरियाणा प्रदेश में गौ रक्षक दल के नाम पर जहां दर्जनों संस्थाएं बनी हुई है वहीं यह संस्था के अधिकतर कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों का झुकाव सत्ताधारी पार्टी भारतीय जनता पार्टी की ओर है और कई कार्यक्रमों में भी गौ रक्षक दल के नाम पर बनी संस्थाओं के पदाधिकारी देश के प्रधानमंत्री के समर्थन में नारेबाजी करते हुए देखे गए इससे ऐसा स्पष्ट होता है गौ रक्षक दल जो प्रदेश के हर जिले में बनी हुई है कहीं ना कहीं सत्ताधारी पार्टी की ओर झुकाव है और जब उन पर आफत आती है तो सत्ताधारी पार्टी दूरी बना लेती है यही हाल फरीदाबाद निवासी बिट्टू बजरंगी के साथ हुआ बिट्टू बजरंगी की गिरफ्तारी की गिरफ्तारी होने के बाद जिनकी संरक्षण में वे आग उगल रहे थे उन्होंने दूध कार दिया और अब वे अकेले पड़ गए बिट्टू बजरंगी कभी विश्व हिंदू परिषद का बोर्ड लगा कर चलते थे तो कभी भारतीय जनता पार्टी का यहां तक की अपने आप को बड़ा नेता मानते थे भगवा रंग पहनते थे लेकिन जब गिरफ्तारी हुई हेकड़ी निकल गई और रोने लगे.
वैसे तो बिट्टू बजरंगी ने कानून की सभी हदें पार कर दी थी कभी तलवार लहराना कभी एक समाज को ललकारना कभी आपे से बाहर होना उनकी है आदत रही जिसके कारण आज भी जेल की सलाखों में है विश्व हिंदू परिषद द्वारा ब्रज मंडल यात्रा मेवात में गई उससे पहले ही बिट्टू बजरंगी ने आग उगली शुरू कर दी उस समय में विश्व हिंदू परिषद ने कुछ बोला मैं भारतीय जनता पार्टी की ओर से कोई बयान आया कि हमारा इस बिट्टू बजरंगी से कोई लेना-देना नहीं लेकिन जब गिरफ्तारी हुई तो सभी ने दूरी बना दी
मोनू मानेसर प्रांतीय गौ रक्षक दल के प्रमुख हैं
जहां तक मोनू मानेसर की बात है विश्व हिंदू परिषद द्वारा उन्हें घोषित किया हुआ है प्रांतीय गौ रक्षक प्रमुख लेकिन अभी तक विश्व हिंदू परिषद की ओर से यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि हरियाणा प्रदेश में विश्व हिंदू परिषद के गौ रक्षक दल में कितने कार्यकर्ता कितने पदाधिकारी हैं और किस जिले का किसको प्रभार दिया हुआ है क्योंकि मोनू मानेसर को लेकर कई गौ रक्षक दल के अपने आपको कार्यकर्ता पदाधिकारी बताने वाले लगातार विरोध में है.
28 को एक बार फिर मेवात में ब्रिज मंडल यात्रा में शामिल होंगे विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी कार्यकर्ता
28 अगस्त को विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता एक बार फिर ब्रजमंडल यात्रा में शामिल होंगे और सावन के महीने में जल अभिषेक नलड शिव में किया जाएगा जिसकी तैयारियां की जा रही है वहीं मेवात में कड़ी सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ के अलावा हरियाणा पुलिस बल के जवान भी तैनात किए जा रहे हैं और दंगों के दौरान जो केंद्रीय सुरक्षा बल की अधिकारी जवान तैनात है वह भी अभी भी मेवात में मोर्चा संभाले हुए हम देखना यह है की ब्रज मंडल यात्रा में कितनी संख्या होगी हरियाणा सरकार की ओर से भी जिला प्रशासन को सख्त निर्देश दिए गए हैं सुरक्षा व्यवस्था और सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखने के.