चंडीगढ़, 1 अक्टूबर। जननायक जनता पार्टी ने अपने संगठन की पुनर्गठन प्रक्रिया के तहत 39 वरिष्ठ पदाधिकारियों की नियुक्ति की है। जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के साथ विचार-विमर्श करने के उपरांत चंडीगढ़ में जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह, हज कमेटी के चेयरमैन मोहसिन चौधरी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रभारी बदरूद्दीन अडबर और प्रदेशाध्यक्ष सर्वजीत मसीता व अन्य वरिष्ठ नेताओं ने बैठक कर अल्पसंख्यक सेल का विस्तार करते हुए 39 वरिष्ठ पदाधिकारियों की नियुक्तियों की सूची जारी की। इस अवसर पर जेजेपी प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह व अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के कई वरिष्ठ नेता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।
जेजेपी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ में हिसार निवासी मेडम राज हसीना, फरीदाबाद निवासी इमरान खान और पानीपत निवासी कोशर गुर्जर को वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया हैं। प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर पानीपत निवासी बुबा खान, नूंह निवासी सावेद सरपंच, यमुनानगर निवासी परवेज अहमद, अब्दुल कादिर, सिरसा निवासी राजवीर सिंह, सोनीपत निवासी मनजीत खान खत्री, नूंह निवासी मोहम्मद साहीद सरपंच और मुनफेद खान को नियुक्त किया हैं।
वहीं फरीदाबाद निवासी सरपंच आस मोहम्मद, अली हसन, रणजोत सिंह उर्फ सन्नी, सिरसा निवासी एडवोकेट रसविंद्र सिंह संधु, नूंह निवासी अकबर लहरवार्दी, सोनीपत निवासी एडवोकेट मोहम्मद इमरान, भिवानी निवासी सुगन पाल खान, करनाल निवासी हजूर सिंह, पानीपत निवासी अब्बास अली, गुरुग्राम निवासी महमूद अंसारी, कैथल निवासी सूचा सिंह और महेंद्रगढ़ निवासी शफी मोहम्मद को अल्पसंख्यक सेल में प्रदेश महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं।
इनके अलावा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ में प्रदेश सचिव के पद पर यमुनानगर निवासी मोहम्मद इलियास खान, असलम खान, मुस्तकीम, नूंह निवासी सबिला जंग, शमसुद्दीन बेसर, नसीम खान, फरीदाबाद निवासी मोहम्मद रमजान, डॉ अकबर, जावेद अख्तर, सिरसा निवासी गुरतेज सिंह, पंचकुला निवासी नरेंद्र जैन, जींद निवासी नसीब अहमद, कुरुक्षेत्र निवासी कर्मदीन, फतेहाबाद निवासी जितेंद्र गिल, पलवल निवासी मोईन खान और अंबाला निवासी गुरदेविंद्र सिंह होंगे।