
30 September 2025 / गाजा में लंबे समय से जारी युद्ध के बीच अब शांति की उम्मीद दिखाई दे रही है, क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस संघर्ष को समाप्त करने के लिए एक खास 20-सूत्रीय योजना तैयार की है, जिसे इजरायल, कई अरब देशों और मुस्लिम राष्ट्रों का समर्थन मिल चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (30 सितंबर) को ट्रंप की इस शांति पहल का स्वागत करते हुए कहा कि यह प्रस्ताव फिलिस्तीन और इजरायल समेत पूरे पश्चिम एशिया में स्थायी शांति, सुरक्षा और विकास की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा। पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि “हम राष्ट्रपति ट्रंप की गाजा संघर्ष खत्म करने की योजना का स्वागत करते हैं, यह पहल लंबे समय तक स्थिरता और विकास लाने में मदद करेगी।” बताया जा रहा है कि ट्रंप की इस शांति योजना को मिस्र और कतर के जरिए हमास के पास भेजा गया है, जहां संगठन ने कहा है कि किसी भी प्रतिक्रिया से पहले वे इस प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार करेंगे। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पहले ही इस प्लान का समर्थन करते हुए कहा कि अमेरिका की यह पहल दोनों पक्षों के लिए स्वीकार्य रास्ता हो सकती है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) की बैठक से इतर अरब और मुस्लिम देशों के नेताओं के साथ एक विशेष वार्ता में इस योजना का खाका पेश किया था, जिसमें गाजा पट्टी में युद्ध विराम लागू करने और मानवीय सहायता पहुंचाने की रणनीति भी शामिल है। अमेरिका का मानना है कि अगर हमास इस प्रस्ताव को स्वीकार करता है तो इससे न केवल युद्ध का अंत होगा बल्कि पश्चिम एशिया में नए आर्थिक और कूटनीतिक अवसर भी खुलेंगे। भारत ने इस पहल को क्षेत्रीय स्थिरता की दिशा में अहम कदम बताया है और उम्मीद जताई है कि सभी पक्ष इस शांति प्रक्रिया का हिस्सा बनेंगे। अब सबकी निगाहें हमास के फैसले पर हैं, जो तय करेगा कि गाजा में खून खराबे का यह सिलसिला आखिर कब थमेगा।