खेलों से हमारा शारीरिक और मानसिक विकास होता है : जिला शिक्षा अधिकारी
खेलों से हमारा शारीरिक और मानसिक विकास होता है : जिला शिक्षा अधिकारी
पढ़ाई के साथ साथ खेलों पर भी ध्यान दें : इंदु बोकन
खेलों को खेल भावनाओं से खेलें : इंदु बोकन
पटौदी,28 अक्टूबर
जिला शिक्षा अधिकारी इंदु बोकन ने श्रीराम सीनियर सेकेंडरी स्कूल बोहड़ाकलां में आयोजित सीबीएसई क्लस्टर गर्ल्स वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके किया। इस प्रतियोगिता में 13 जिलों के 48 स्कूलों की करीब पांच सौ छात्राओं ने भाग लिया। मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी इंदु बोकन ने कहा कि खेलों से हमारा शारीरिक और मानसिक विकास होता है। पढ़ाई के साथ साथ खेलों पर भी ध्यान दें। खेलों को खेल भावनाओं से खेलें। उन्होंने श्रीराम स्कूल के छात्र देव, कृष और उदित द्वारा तीरंदाजी सीबीएसई नॉर्थ जोन प्रतियोगिता में रजत पदक और पंजाब के लुधियाना में सीबीएसई कलस्टर बाक्सिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल जीतने वाले उदय चौहान को सम्मानित किया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी देविन्द्र सिवाच, स्कूल के निदेशक डॉ.श्यामबीर चौहान, सहोदय एजुकेशन के चेयरमैन डॉ.विजय चौहान, यशबीर सिंह, ऋषिराज चौधरी, नरेन्द्र यादव, महेन्द्रपाल कौशिक, लक्ष्मीनारायण राठी, कृष्ण राठी, सुरेश राठी,ओमप्रकाश,नरेश, सतीश कुमार, भागीरथ राघव, संदीप कुमार, अजीत सिंह, प्रवीन कुमार, रघुनाथ यादव व देवेंद्र यादव सहित अन्य प्रमुख लोग उपस्थित थे।