गुरुग्राम के कई बिल्डर अभी ईडी के निशाने पर
गुरुग्राम। दिल्ली एनसीआर के हरियाणा के गुरुग्राम फरीदाबाद में ईडी और इनकम टैक्स के छापेमारी से जहां बिल्डरों भयभीत है वही अब गुरुग्राम और फरीदाबाद से बिल्डर अन्य प्रदेशों में अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए पलायन कर रहे हैं। जिसे जहां हरियाणा सरकार को टैक्स को लेकर भारी घाटा होने वाला है वही कुछ बिल्डर हरियाणा के साथ लगते हुए राजस्थान में अपने कारोबार को बढ़ाने में लग गए हैं।
गुरुग्राम में एक दर्जन से अधिक बिल्डरों के निवास कार्यालय पर इनकम टैक्स ईडी की हो चुकी है छापेमारी
हरियाणा प्रदेश को सबसे अधिक राजस्व देने वाला गुरुग्राम में इनकम टैक्स और ईडी की ओर से करीब एक दर्जन से अधिक बिल्डरों पर छापामारी हो चुकी है वैसे तो गुरुग्राम ईडी और इनकम टैक्स के रडार पर हमेशा रहता है लेकिन केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद ईडी और इनकम टैक्स सीबीआई से आगे निकल चुके हैं गुरुग्राम में एम 3 एम बिल्डर पर ईडी के छापे के बाद तो ताबड़तोड़ बिल्डरों पर छापेमारी हो रही है जिसके चलते बिल्डर जहां हरियाणा से पलायन करने में लगे हुए हैं वहीं अब बिल्डरों का कारोबार भी धीरे-धीरे घटता जा रहा है मगर इनकम टैक्स के रडार पर अभी भी कई बिल्डर बताई जा रहे हैं।
गुपचुप माल बेचने में अधिक विश्वास
जो बिल्डर पहले हाई प्रोफाइल के नाम से पहचान बनाए हुए थे वह अब गुपचुप तरीके से अपना कारोबार करना पसंद कर रहे हैं क्योंकि लगातार ईड़ी के छापे से घबराए हुए हैं वही चुपके से अपने फ्लैट ,प्लॉट की खरीद फरोक करना अधिक पसंद कर रहे हैं जिससे वे गुपचुप तरीके से अपना कारोबार चल सके जिसके चलते केंद्रीय एजेंसी से बचा जा सके।
गुरुग्राम रेरा अथॉरिटी में भी सन्नाटा
एक समय था जब गुरुग्राम रेरा अथॉरिटी में बिल्डरों की लाइन लगी रहती थी रजिस्ट्रेशन के लिए कतरों में लगना पड़ता था और सरकार को रजिस्ट्रेशन के नाम पर अरबों करोड़ों रुपए का फायदा होता था सरकारी खजाना भर जाता था लेकिन पिछले 5 महीना से गुरुग्राम रेरा और अथॉरिटी में सन्नाटा छाया हुआ है जिसका बड़ा कारण एक यह भी है हरियाणा सरकार पंचकूला और गुरुग्राम रेरा अथॉरिटी में अभी तक अध्यक्ष नियुक्त नहीं कर पाई है।
गुरुग्राम में फ्लोर माफिया सक्रिय इन पर भी ईडी की नजर
गुरुग्राम दिल्ली के साथ लगते हुए साइबर सिटी अमीरों के नाम से पहचाना जाता है यही कारण है केंद्रीय एजेंसी इनकम टैक्स एवं ईडी तथा सीबीआई के रडार पर रहता है करीब 50 लाख की आबादी वाले गुरुग्राम में अमेरिका ,जापान , चीन के अलावा अन्य देशों के नागरिक विभिन्न कारोबार विदेशी कॉरपोरेट ऑफिस के अलावा विदेशी उद्योगों में उच्च पदों पर कार्य कर रहे हैं और गुरुग्राम में अपना निवास बनाया हुआ है । लेकिन यहां अब बिल्डरों से ज्यादा फ्लोर माफियाओं का कब्जा होता नजर आ रहा है अवैध रूप से शहर में छोटे-छोटे प्लोटो में फ्लोर बनाकर बिक्री हो रही है अवैध कॉलोनी में भी अब फ्लोर बनाए जा रहे हैं जिन की रजिस्ट्री अभी नहीं हो पा रही है ऐसे माफिया गुरुग्राम में तेजी से बढ़ रहे हैं और जिन बिल्डरों ने गुरुग्राम के विकास में अरबों खरबों खर्च किए आज वह बिल्डर गुरुग्राम से प्लान करने में लगा हुआ है।