12 सितम्बर 2025 / दिल्ली मेट्रो को देश की शान कहा जाता है। 2002 से चली यह मेट्रो आज राजधानी की लाइफ लाइन बन चुकी है। रोजाना लाखों यात्री इससे सफर करते हैं और ट्रैफिक जाम से राहत पाते हैं। लेकिन अब चर्चा में है मेरठ मेट्रो, जो दिल्ली से जुड़कर पूरे वेस्ट यूपी की तस्वीर बदलने वाली है। सवाल उठता है – क्या मेरठ मेट्रो दिल्ली मेट्रो से बेहतर होगी?दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क 390 किलोमीटर से भी ज्यादा फैला हुआ है। यह राजधानी के कोने-कोने तक पहुंचता है। लेकिन मेरठ मेट्रो, असल में रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) का हिस्सा है। यह सिर्फ शहर के भीतर नहीं, बल्कि दिल्ली-गाजियाबाद-Meerut कॉरिडोर को जोड़ती है। यानी यात्रियों को तेज रफ्तार, सुविधाजनक और बिना ट्रैफिक की यात्रा मिलेगी।

तो क्या मेरठ मेट्रो दिल्ली मेट्रो से बेहतर है? नेटवर्क और कवरेज में दिल्ली मेट्रो अभी भी आगे है, लेकिन तकनीक, रफ्तार और आधुनिकता के मामले में मेरठ मेट्रो आने वाले समय में राजधानी की मेट्रो को टक्कर देती नजर आ सकती है।