गुरुग्राम
जींद पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार के कुशल मार्गदर्शन में उप निरीक्षक अनिल कुमार ने जुलाना कस्बे के वार्ड 10 में दुकान से कपड़ा चोरी करने के आरोप में पुलिस ने 1 पुरूष और 3 महिलाओं को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहां से उन्हें एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है. वार्ड 10 निवासी महिला राजबाला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि 30 मार्च को दोपहर बाद 2 महिलाएं कपड़ा लेने के लिए दुकान में आई उसके बाद तीन महिलाएं फिर आ गई. पांचों महिलाओं ने उसे व उसकी लड़के की पत्नी को कुछ सुंघा दिया. उसके पुत्रवधु के गले से डेढ़ तोले सोने का लोकेट भी महिलाओं ने चोरी कर लिया और दुकान से लगभग 70 हजार रुपये का कपड़ा लेकर आरोपी महिलाएं फरार हो गई. पास में लगे CCTV में पता चला कि आरोपी महिलाएं इको गाड़ी में सवार होकर आई थी महिलाओं की पूरी वारदात पड़ोस में लगे कैमरे में कैद हो गई. इसकी शिकायत पुलिस को दी गई थी. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए तीन आरोपी महिला और एक पुरूष को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहां से उन्हें एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है.
अनिल कुमार मंडी चौंकी प्रभारी ने बताया कि जुलाना के वार्ड 10 निवासी महिला ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उसकी दुकान से पांच महिलाओं ने चोरी की है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी. पुलिस ने तीन महिलाओं और एक आरोपी पुरूष को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहां से उन्हें एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है. पुलिस अब आरोपियों से घंटा से पूछताछ करेगी.