रन फॉर यूनिटी दौड़ को एसडीएम मनोज कुमार दलाल व एएसपी लोगेश कुमार ने दी हरी झंडी
एकता और अखंडता की दिलाई शपथ
एएसपी व एसडीएम ने क्रिकेट में आजमाया हाथ
तोशाम, 31 अक्टूबर।
देश और प्रदेश में मंगलवार सुबह सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर रन फॉर यूनिटी को लेकर उपमंडल स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन तोशाम के सुरेंद्र सिंह खेल परिसर में किया गया।
एसडीएम मनोज कुमार दलाल
ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय एकता के लिए लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिबद्धता आज भी सभी का मार्गदर्शन करती है। उन्होंने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने भारत को एक मजबूत, अखंड शक्तिशाली राष्ट्र बनाने तथा एकता को बढ़ावा देने के लिए जो अहम भूमिका निभाई। उनके इस योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता, हमें ऐसे महापुरुष के व्यक्तित्व से प्रेरणा लेनी चाहिए। एसडीएम ने उपस्थित लोगों से देश के प्रति कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी से करने का आहवान किया। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को एकता और अखंडता की शपथ दिलवाई और रन फॉर यूनिटी दौड़ को हरी झंडी देकर रवाना किया। दौड़ में महिला व पुरुषों ने भाग लिया। दौड़ सुरेंद्र सिंह खेल परिसर से आरंभ होकर बस स्टैंड, सुरेंद्र सिंह चौक, मुख्य चौक, पुराना थाना चौक, तिकोना पार्क होते हुए वापस सुरेंद्र सिंह खेल परिसर में पहुंची। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को पदक देकर सम्मानित किया जाएगा। पुरुष वर्ग में क्रमशः रवि, दीपांशु, सन्नी, कन्हिया, विकास व देवेंद्र को सम्मानित किया गया। एसडीएम मनोज कुमार दलाल व एएसपी लोगेश कुमार ने क्रिकेट में भी खूब पसीना बहाया। वहीं महिला वर्ग में क्रमशः प्रार्थना, दीपिका, दीक्षा, शर्मिला व दीपिका को मेडल से सम्मानित किया गया। इस रन फॉर यूनिटी में खेल विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शहर के आम नागरिक, विभिन्न कार्यालयों के अधिकारी व कर्मचारियों, तोशाम पंचायत ने भाग लिया।
इस मौके पर थाना प्रभारी हितेंद्र कुमार, सरपंच राजेश कुमार, पशुपालन विभाग के एसडीओ डॉ सुनील शर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी रघुवीर सिंह, खंड कृषि अधिकारी विनेश गोयत, प्राचार्य रविन्द्र कुमार, जसवंत सिंह, वीरेंद्र सिंह खेल प्रशिक्षक, सुपरवाइजर पंकज शर्मा व कुसुम मलिक, कोच मुनेश सांगवान, संजय गुप्ता सहित विभिन्न विभागाध्यक्ष व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।