नारनौल: हरियाणा के नारनौल के गांव दौंगड़ा अहीर में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के विरोध में एक बार फिर प्रदर्शन किया जा रहा है। इस दौरान विधायक सीताराम यादव ग्रामीणों को मनाने पहुंचे तो उनका जमकर विरोध किया गया। बता दें कि सीएम मनोहर लाल इन दिनों जनसंवाद कार्यक्रम के तहत नारनौल महेन्द्रगढ़ के दौरें पर है। पिछले दिनों सिरसा में भी सीएम के कार्यक्रम में ऐसा ही विरोध देखने को मिला था.
मुख्यमंत्री ने निवास पर महिलाओ ने किया विरोध
सरकार और विधायक के खिलाफ महिलाओं ने नारेबाजी की। यहां तक की प्रदर्शनकारी रोड पर बैठ गए और सड़क जाम कर दी गई। तो वही आपको बता दे की उपतहसील ने बनाए जाने के विरोध के चलते गुरुवार रात को CM से गांव का कोई शख्स मिलने नहीं गया। शुक्रवार सुबह गांव के लोग और महिलाएं उनके प्रवास निवास के बाहर विरोध करने पहुंच गए। जहां पर मुख्यमंत्री ठहरे थे। महिलाओं ने चेतावनी दी थी कि मुख्यमंत्री के बाहर निकलते ही वे उनका घेराव करेंगे।वहीं तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया.
मुख्यमंत्री का जनता के द्वारा इस तरह घेरा जाना बड़ी अचरज भरी बात है लेकिन इसका जवाब जनता और जनभावना में है। दरअसल दोगड़ा अहीर गांव से सबसे ज्यादा लोग सेना में शामिल हैं ऐसे में गांव के लोग अपनी समस्याओं के बारे में मुखर होकर बोलते हैं.