गुरुग्राम। मंगलवार को बन्धवाड़ी हनुमान मंदिर सेवक मंडल द्वारा गांव बन्धवाड़ी के हनुमान मंदिर में 24वां विशाल भंडारा एवं रागिनी कम्पटीशन का आयोजन किया गया, जिसमें हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार भारद्वाज मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस आयोजन में हजारों भक्तजनों ने प्रसाद ग्रहण किया और रागिनी कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से आयोजन में चार चांद लगा दिए।
इस मौके पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार भारद्वाज ने कार्यक्रम के आयोजकों को 51 हजार रूपए और एक वाटर कूलर तथा रागिनी कलाकारों को उनकी हौसला-अफजाई के लिए 5100 रूपए की राशि अपने निजी कोष से भेंट की। इस अवसर पर श्री भारद्वाज ने कहा कि इस प्रकार के धार्मिक आयोजनों ने ही आज हमारे भारत देश की प्राचीन संस्कृति को बचाया हुआ है। हम सभी को समय-समय पर इस प्रकार के धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन करते रहना चाहिए, ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी हमारी संस्कृति को अपनाए रखे।
इस अवसर पर एडवोकेट हरिओम सिंह छोकर, पीसीसी सदस्य हरियाणा कांग्रेस बीर सिंह खटाना, जसवंत राघव, अशोक रोहिल्ला, सचिन सेन, जोगिंदर बागड़ी, धर्म भारद्वाज, दीप भारद्वाज, अनिल सैन, विक्की राघव, राकेश शर्मा, भरत सिंह, लियाकत सरपंच, रॉकी राघव, लक्ष्मण सिंह(मारुति कुंज), राजकुमार, निशु राघव, भोलू सेन, राजकुमार उल्लावास ,भगत अंबावता,राजीव अंबावता,सुरेंद्र तंवर,सागर नंबरदार,आकाश नंबरदार,सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।