सामुदायिक मध्यस्थता के लाभों एवं कार्यप्रणाली के संबंध में आमजन को जागरूक करने हेतु विभिन्न जन-जागरूकता कार्यक्रम एवं शिविर आयोजित किए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक नागरिक इस वैकल्पिक विवाद समाधान प्रणाली का लाभ उठा सकें।
गुरुग्राम में डीएलएसए द्वारा हरियाणा सामुदायिक मध्यस्थता कार्यक्रम, 2024 की शुरुआत
एचएएलएसए से प्रशिक्षित मध्यस्थों का पैनल गठित, सभी ने 40 घंटे का प्रशिक्षण किया पूरा
नवज्योति इंडिया फाउंडेशन, नयागांव, सोहना बना पायलट सामुदायिक मध्यस्थता केंद्र
गुरुग्राम, 17 दिसंबर- हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (एचएएलएसए), पंचकूला के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में जिला गुरुग्राम में हरियाणा सामुदायिक मध्यस्थता कार्यक्रम 2024 के अंतर्गत सामुदायिक मध्यस्थता की औपचारिक शुरुआत की गई है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए), गुरुग्राम द्वारा एचएएलएसए से प्रशिक्षित सामुदायिक मध्यस्थों का एक पैनल गठित किया गया है। उक्त मध्यस्थों ने एचएएलएसए द्वारा आयोजित 40 घंटे का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूर्ण किया है। पैनल में सुभाष (सामाजिक कार्यकर्ता), जगदीश (सेवानिवृत्त पटवारी) एवं विकास शर्मा (सामाजिक कार्यकर्ता) शामिल हैं।
नवज्योति इंडिया फाउंडेशन, नयागांव, सोहना, गुरुग्राम को जिला गुरुग्राम के लिए पायलट सामुदायिक मध्यस्थता केंद्र के रूप में चिन्हित किया गया है। इस पहल का उद्देश्य समुदाय स्तर पर आपसी संवाद एवं सहमति के माध्यम से छोटे-मोटे विवादों का सौहार्दपूर्ण समाधान करना, न्यायालयों पर बोझ कम करना तथा सामाजिक सौहार्द को बढ़ावा देना है।
सामुदायिक मध्यस्थता के लाभों एवं कार्यप्रणाली के संबंध में आमजन को जागरूक करने हेतु विभिन्न जन-जागरूकता कार्यक्रम एवं शिविर आयोजित किए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक नागरिक इस वैकल्पिक विवाद समाधान प्रणाली का लाभ उठा सकें।
