दिल्ली: जंतर-मंतर पर महिला पहलवानों का धरना जारी है. इस बीच सूत्रों से खबर मिल रही है कि नाबालिग महिला रेसलर ने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) चीफ बृजभूषण सिंह के खिलाफ पटियाला हाउस कोर्ट से अपनी शिकायत वापस ले ली है. बताया जा रहा है कि नाबालिग पहलवान ने 2 जून को अपनी शिकायत को वापस लिया है. दरअसल पहलवान ने दिल्ली पुलिस में मामला दर्ज करवाया था. ये मामला बीजेपी सांसद बृज भूषण सिंह के खिलाफ पाक्सो एक्ट के तहत दर्ज किया गया था.
जानकारी के मुताबिक, खुद को नाबालिग बताने वाली महिला पहलवान अपने बयान से पलट गई है. दिल्ली पुलिस ने पहलवान का बयान पटियाला हाउस कोर्ट में दर्ज कराया था. 2 दिन पहले पटियाला हाउस कोर्ट में बयान वापस लिए गए हैं. हालांकि इस संबंंध में अभी तक नाबालिग की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ओलंपिक पदक विजेता पहलवान बजरंग पुनिया ने आज यानी रविवार को एक बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि पहलवान जल्द ही अपनी खुद की महापंचायत करेंगे, उनके साथ जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्य पाल मलिक और रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने मंच साझा भी मौजूद थे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मालिक ने हाल में ही पहलवानों की मांगों से निपटने के लिए केंद्र सरकार को फटकार लगाई थी.