- महेन्द्रगढ़,8 अगस्त : हरियाणा में नूंह की हिंसा के बाद विशेष समुदाय के खिलाफ कुछ पंचायतों द्वारा लिखे गए लेटर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे है। वायरल लेटर महेन्द्रगढ़ जिले के कस्बा अटेली के अधीन आने वाली 10 से ज्यादा पंचायतों द्वारा लिखे गए हैं। पत्र में काफी विवादित टिप्पणियां की गई है। पत्र SDM और संबंधित SHO के नाम लिखे गए हैं। वायरल पत्र पर एसडीएम मनोज कुमार का कहना है कि इन वायरल पत्र की जांच कराई जाएगी और मामले में कार्रवाई भी की जाएगी।
- बता दे कि बकायदा हर पंचायत के लेटरहेड पर ये पत्र लिखे गए है। लेकिन इसमें चौंकाने वाली बात ये है कि पत्र में लिखी गई भाषा सभी लेटर की एक जैसी है। जिसमें नूंह में हुए दंगों पर अत्याचार का आरोप लगाते हुए अपने-अपने गांव में समुदाय विशेष व शरारती तत्वों को किसी भी तरह का व्यवसाय न करने देने की अनुमति नहीं दिए जाने की बात लिखी है। एसडीएम ने कहा है कि भारत में कोई भी व्यक्ति कहीं पर भी जाकर रह सकता है और व्यापार कर सकता है। ऐसे में अगर सरपंचों ने इस प्रकार के पत्र लिखें हैं तो उनकी जांच करवाई जाएगी।
- पत्र में चोरी की घटनाओं का हवाला दिया
- इन वायरल हुए पंचायतों के लेटर के बाद बताया गया कि अटेली खंड के अनेक गांव में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। पिछले 1 महीने में करीब 45 से अधिक चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं तो ऐसे में उन्होंने गांव में हो रही चोरी की घटनाओं पर विराम लगाने के लिए ऐसे पत्र लिखे हैं। एक गांव के सरपंच द्वारा सबसे पहले पत्र लिखकर उसे सरपंचों के ग्रुप में डाल दिए जाने के बाद देखा देखी में अन्य गांव के सरपंचों ने भी हूबहू पत्र लिख दिए।