गुरुग्राम: 06 दिसंबर 2025
आरोपी को स्टॉक ब्रोकिंग में बड़ा नुकसान/घाटा होने पर आरोपी ने दिया था शेयर दिलाने के नाम पर ठगी करने की वारदात को अंजाम।
- फर्जीवाड़ा करके शेयर दिलाने वाले आरोपी के विरद्ध गुरुग्राम पुलिस की बड़ी कार्यवाही: गुरुग्राम पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा-I (EOW-I) ने एक बड़े फर्जीवाड़ा प्रकरण में कार्यवाही करते हुए नेशनल स्टॉक एक्सचेंज से 20 हजार शेयर दिलाने के नाम पर फर्जी सेटलमेंट के माध्यम से ठगी करने वाले 01 आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
- अभियोग का विवरण: दिनांक 13.10.2025 को आर्थिक अपराध शाखा-I, गुरुग्राम द्वारा जांच के उपरान्त एक शिकायत पुलिस थाना डीएलएफ सैक्टर-29, गुरुग्राम में प्राप्त हुई, जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि यह आर9 वेल्थ इंडिया प्राईवेट व दिल्ली फिन इंवेस्टमेंट सॉल्यूशन फर्म का मालिक है। इसने कल्पतरू शेयर एंड स्टॉक ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज से 20 हजार शेयर खरीदने की डील की थी, जिसके बदले इसने कल्पतरू शेयर एंड स्टॉक ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड को दिनांक 17.06.2025 को 04 करोड़ 49 लाख रूपये दिए परंतु कल्पतरू शेयर एंड स्टॉक ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड ने इसे/इसकी फर्म को न कोई शेयर दिया और ना ही इसके द्वारा दिए गए रुपए लौटाए। कल्पतरू शेयर एंड स्टॉक ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड ने इसको शेयर दिलाने के नाम पर धोखाधडी करके इससे 04 करोड़ 49 लाख की ठगी कर ली।
- पुलिस थाना डीएलएफ सैक्टर-29, गुरुग्राम में अभियोग अंकित: उपरोक्त सम्बन्ध में पुलिस थाना डीएलएफ सैक्टर-29, गुरुग्राम में अभियोग संख्या 594/2025 धारा 316(2), 318(4), 61(2) BNS के तहत अभियोग अंकित किया गया तथा आर्थिक अपराध शाखा-I, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा अभियोग में आगामी कार्यवाही/अनुसंधान शुरू किया।
- आरोपी की गिरफ्तारी: आर्थिक अपराध शाखा-I, गुरुग्राम की टीम ने पुलिस प्रणाली एवं पुलिस तकनीकी की सहायता के आधार पर कार्यवाही करते हुए कल दिनाँक 05 दिसंबर 2025 को एयरपोर्ट, दिल्ली से उपरोक्त अभियोग में फर्जीवाड़ा करके ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की, जिसकी पहचान रवि चौहान (उम्र-45 वर्ष, शिक्षा-10वीं) निवासी बांगर कॉम्पेक्स शाहपुर बोरा , जिला कोलकाता (पश्चिम बंगाल) के रूप में हुई।
- आरोपी से पुलिस पूछताछ: प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि यह मूल रूप से पश्चिम-बंगाल का निवासी है और वर्ष-2016 में कल्पतरू शेयर एंड स्टॉक ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड चला रहा है, जिसमें इसको काफी घाटा हो गया था, जिसकी भरपाई के लिए इसने शेयर दिलाने के नाम पर धोखाधडी कर ली और उपरोक्त अभियोग में शिकायतकर्ता/पीड़ित को शेयर दिलाने के नाम पर उससे 04 करोड़ 49 लाख रुपयों को ठगी करने की वारदात को अंजाम दिया।
- आगामी कार्यवाही: पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त गिरफ्तार आरोपी को आज दिनाँक 06.12.2025 को माननीय न्यायालय में पेश करके पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया जाएगा। पुलिस हिरासत रिमांड के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ करते हुए इसके अन्य साथियों की पहचान, अन्य संभावित वारदातों, ठगी की गई राशि व संबंधित दस्तावेजों की बरामदगी की जाएगी। अभियोग का अनुसंधान जारी है।
