- पंचायत समिति सदस्यों व सरपंचों के चुनाव ईवीएम से, पंच पदों के लिए होगा बैलेट पेपर का प्रयोग
रेवाड़ी, 20 जून
हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिला रेवाड़ी के खंड बावल, डहीना, धारूहेड़ा, जाटूसाना, खोल, नाहड़ व रेवाड़ी सहित कुल 57 गांवों में रिक्त हुए पंचायत समिति सदस्य, सरपंच व पंच पदों के उप चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया बुधवार 21 जून से शुरू हो रही है। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं के उप चुनाव के लिए नामांकन पत्र 26 जून तक सुबह 10 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक प्राप्त किए जाएंगे तथा उक्त तिथियों में उम्मीदवार द्वारा सम्बंधित आरओ को घोषणा पत्र देने होगें। उन्होंने स्पष्ट किया कि (राजपत्रित अवकाश 25 जून 2023 को नामांकन पत्र प्राप्त नहीं किए जाएंगे)। नामांकन पत्रों की छंटनी का कार्य मंगलवार 27 जून को प्रात: 10 बजे से किया जाएगा। उम्मीदवार द्वारा बुधवार 28 जून को सायं 3 बजे तक नाम वापिस लिया जा सकता है तथा चुनाव चिह्न बुधवार 28 जून को 3 बजे बाद आवंटित किए जाएंगे। चुनाव चिन्ह आवंटन के तुरंत बाद चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जाएगी। इन चुनावों के लिए मतदान रविवार 9 जुलाई को प्रात: 7 बजे से सायं 6 बजे के बीच होगा तथा वोटों की गिनती मतदान के तुरन्त बाद होगी। यदि कहीं री-पोल होता है तो चुनाव आयोग द्वारा वोटों की गिनती की तारीख व समय बाद में निर्धारित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पंचायत समिति व सरपंच पदों के लिए चुनाव ईवीएम के माध्यम से होगा जबकि पंच पदों के लिए बैलेट पेपर के माध्यम से चुनाव होंगें।
जिला के इन खंडों में रिक्त हैं पंचायत समिति सदस्यों, पंचों व सरपंचों के पद :
जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) ने बताया कि नाहड़ ब्लॉक में पंचायत समिति नाहड़, जाटूसाना खण्ड के गांव कन्हौरी व रेवाड़ी खण्ड के गांव जाट सायरवास के सरपंच पद के लिए उप-चुनाव होंगे। वहीं जिला में पंच पदों के लिए बावल खण्ड के गांव धारण के वार्ड नंबर-7, गांव गुजर माजरी के वार्ड नंबर-4, खेड़ा मुरार के वार्ड नंबर-4, गांव नांगल तेजु के वार्ड नंबर-1, नंगली परसापुर के वार्ड नंबर-5, ओढी के वार्ड नंबर-8, रघुनाथपुर के वार्ड नंबर-6, रानसी माजरी के वार्ड नंबर-5, शाहपुर के वार्ड नंबर-1, तिहाडा के वार्ड नंबर-3 के लिए उप-चुनाव होगें। डहीना खण्ड के गांव भटेड़ा के वार्ड नंबर-6, गांव बुडौली के वार्ड नंबर-11, गांव डहीना के वार्ड नंबर-12, गांव देहावास के वार्ड नंबर-7, ढाणी जैरावत के वार्ड नंबर-6, फतेहपुरी टप्पा डहीना के वार्ड नंबर-2,वार्ड-3 व वार्ड नंबर-4, गुलाबपुरा के वार्ड नंबर-6, मंदौला के वार्ड नंबर-10, नांगल भगवानपुर के वार्ड नंबर-4 के उप-चुनाव होगें। खण्ड धारूहेड़ा के गांव आकेड़ा के वार्ड नंबर-17, गांव आशियाकी टप्पा जडथल के वार्ड नंबर-6, गांव बालियर कलां के वार्ड नंबर-8, गांव डवाना के वार्ड नंबर-5, घटल मैनियावास के वार्ड नंबर-7, लाधूवास गुजर के वार्ड नंबर-1, मसानी के वार्ड नंबर-4, मुकुंदपुर बसई के वार्ड नंबर-3, रालियावास के वार्ड नंबर-9, ततारपुर इस्तमुरार के वार्ड नंबर-6 के उप-चुनाव होगें।
खण्ड जाटूसाना के गांव बोडिया कमालपुर के वार्ड नंबर-2 व वार्ड नंबर-9, गांव चांदनवास के वार्ड नंबर-6, गांव चौकी नंबर-2 के वार्ड नंबर-4, गांव ढोकिया के वार्ड नंबर-2, गांव कन्हौरी के वार्ड नंबर-1, वार्ड नंबर-4 व वार्ड नंबर-5, गांव करावरा मानकपुर के वार्ड नंबर-3, वार्ड नंबर 4 व वार्ड नंबर-9, गांव खुशपुरा के वार्ड नंबर-5, गांव माढिय़ा खुर्द के वार्ड नंबर-6, पहराजवास के वार्ड नंबर-5 के उप-चुनाव होगें। खण्ड खोल के गांव बवाना गुर्जर के वार्ड नंबर-1 व वार्ड नंबर-8, गांव राजियाका के वार्ड नंबर-1, राजपुरा इस्तमुरार के वार्ड नंबर-2, गांव शहबाजपुर इस्तमुरार के वार्ड नंबर-2, के उप-चुनाव होगें। खण्ड नाहड़ के गांव भाकली-2 के वार्ड नंबर-4, झाडौदा के वार्ड नंबर-3, गांव खुर्शीदनगर के वार्ड नंबर-1, वार्ड नंबर-4 व वार्ड नंबर-6, गांव नया गांव के वार्ड नंबर-4, गांव रतनथल के वार्ड नंबर-1, गांव उष्मापुर के वार्ड नंबर-8 के उप-चुनाव होगें। खण्ड रेवाड़ी के गांव बाम्बड के वार्ड नंबर-2 गांव भुरथल जाट के वार्ड नंबर-8, डाबड़ी गांव के वार्ड नंबर-6, गांव ढोहकी के वार्ड नंबर-6, गंगायचा जाट के वार्ड नंबर-7, गांव गुरकावास के वार्ड नंबर-2, वार्ड नंबर-3 व वार्ड नंबर-5, गांव खडग़वास के वार्ड नंबर-1 व गांव नया गांव के वार्ड नंबर-4 के उप-चुनाव होंगे।