- अहीरवाल की जनता विपक्ष के मंसूबों को कामयाब नही होने देगी
- हरियाणा की सभी दसों लोकसभा सीट जीताकर मोदी को तीसरी बार पीएम बनाएगी जनता
- मोदी विरोध में कर रहे है विकास का विरोध
- दक्षिणी हरियाणा का हक लेकर रहेंगे
पटौदी, 25 जून (सैनी)
त्रिपुरा के पूर्व सीएम राज्यसभा सांसद हरियाणा प्रदेश भाजपा के प्रभारी विप्लव कुमार देव ने कहा कि विपक्ष मुद्दा विहीन है। पटना में बैठकर भारत के कल्याण की नही बल्कि मोदी को प्रधानमंत्री बनने से रोकने का एजेंडा बताता है कि विपक्ष के पास भारत की जनता के लिए कोई योजना नही है। लेकिन अहीरवाल की जनता विपक्ष के इन मंसूबों को कामयाब नही होने देगी। जिस प्रधानमंत्री के शासनकाल में भारत का गौरव न केवल देश बल्कि विदेशों में भी बढ़ा हो। उस नरेद्र भाई मोदी के खिलाफ विपक्षी साजिश को जनता जनार्दन कभी कामयाब नही होने देगी। वें रविवार को पटौदी मंडी नगर परिषद क्षेत्र जाटोली मंडी अनाज मंडी में गौरवशाली भारत रैली में बतौर मुख्य वक्ता बोल रहे थे। इस अवसर पर बड़ी माला, बुक्के और पगड़ी पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर विप्लव कुमार देव ने कहा कि हरियाणा की जनता पटना में इकट्ठे हुए विपक्षियों को 2024 में हरियाणा की दस में से दस सीट जीताकर उनको करारा जवाब देगी। पीएम नरेंद्र भाई मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएगी। मोदी के नाम का डंका आज पूरे विश्व में बज रहा है। भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है। भाजपा पार्टी के पास दुनिया में सबसे ज्यादा पार्षद, विधायक, सांसद, सरपंच, महिला मंत्री, एससी एसटी मंत्री मौजूद है। उन्होंने भाजपा कि केंद्र और राज्यों की सरकारों द्वारा किए गए विकास कार्यो का सिलसिलेवार जमकर गुणगान किया। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि मोदी ने किसानों को बाजरे का अच्छा भाव, घर-घर गैस, हर घर में नल से जल पहुंचाया। कोरोना की दो दो फ्री वैक्सीन दी। विश्व के सौ देशों को फ्री में वैक्सीन देकर भारत का गौरव बढ़ाया। कांग्रेस ने एमरजेंसी लगाई, देश का विभाजन किया, चीन को जमीन दी, भूपेंद्र सिंह हुड्डा के राज में किसानों को मुआवजे के नाम पर ढाई ढाई रुपए के चेक बांटे गए। इस अवसर पर स्थानीय सांसद व केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि दक्षिण हरियाणा के साथ हमेशा भेदभाव हुआ है। प्रॉपर्टी पोर्टल और बीपीएल कार्ड की सूची से प्रदेश की जनता में भारी रोष है। लोग प्रॉपर्टी पोर्टल की गड़बड़ियों को ठीक कराने के लिए सरकारी बाबू के पास जाते है और जेब कटवा कर आते है। उन्होंने कहा कि दो बार हुए परिसीमन में जहां सब जगह सीटों की बढ़ोतरी हुई है। वहीं दक्षिण हरियाणा की विधानसभा सीटों को कम किया गया है। अतीत में कनीना, सालावास और फिर जाटूसना हल्के की सीटों को खत्म करना अहीरवाल के साथ भेदभाव को दर्शाता है। उन्होंने बिनौला में देश की पहली डिफेंस यूनिवर्सिटी के कार्य को शीघ्र शुरू कराने की बात कही। उन्होंने लोगों से हर हर महादेव के नारे के साथ दक्षिण हरियाणा का हक लेने की बात की। इस अवसर पर मंत्री ओमप्रकाश यादव, एमएलए सत्यप्रकाश जरावता, सुधीर सिंगला, संजय सिंह, लक्ष्मण यादव, पूर्व मंत्री राव नरबीर सिंह, जीएल शर्मा, बिमला चौधरी, तेजपाल तंवर, दीपाली चौधरी, गार्गी कक्कड़, अरिदमन सिंह बिल्लू, सुरेश यादव चेयरमैन, चंद्रभान सहगल, विक्रांत सिंह चौहान, नोक्षम, महेश चौहान, चरण सिंह खरखड़ी, दलीप सिंह छिल्लर, वीरेंद्र सिंह हबलु नंबरदार, रवि चौधरी व सतनारायण मिर्जापुर सहित अन्य प्रमुख लोग उपस्थित थे।