मेरे बूथ का पन्ना प्रमुख, मेरे देश को बदलेगा
- पटौदी,24 जुलाई : भाजपा प्रदेश प्रभारी और त्रिपुरा के पूर्व सीएम व राज्यसभा सांसद बिप्लव कुमार देव ने कहा कि आगामी 2024 के चुनाव में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे। क्योंकि देशवासियों के आशीर्वाद के साथ साथ भाजपा के पास पन्ना प्रमुखों की ताकत है। जबकि विपक्षी दलों के पास जिला स्तर पर भी संगठन का अभाव है। वें रविवार को आश्रम हरी मंदिर पटौदी संस्कृत महाविद्यालय के परिसर में महामंडलश्वेर स्वामी धर्मदेव महाराज की अध्यक्षता में पन्ना प्रमुखों के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्हें गदा भेंट करके, पगड़ी पहनाकर बड़ी माला से स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ और सम्मेलन के संयोजक एमएलए सत्यप्रकाश जरावता भी मौजूद थे। मेरे बूथ का पन्ना प्रमुख, मेरे देश को बदलेगा गाने पर बिप्लव देव पन्ना प्रमुखों के साथ झूमे। इस अवसर पर बिप्लव कुमार देव ने कहा कि कांग्रेस डूबा हुआ पत्थर है। विपक्षी दल अपने बीस लाख करोड़ रुपए के घोटालों को छुपाने और चार्ज शीट से बचने लिए बंगलौर में इक्कठे हुए है। इंडिया नाम रखने से नही बल्कि दिल में इंडिया को बसाने से बात बनती है। प्रत्येक पन्ना प्रमुख 15 परिवारों की जिम्मेवारी निभाएं। उनके दुख सुख का ख्याल रखें। सत्ता का अहंकार न करें। पन्ना प्रमुख बड़ी जिम्मेवारी है। पन्ना प्रमुखों से पार्टी का संगठन चलेगा। कांग्रेस में वंशवाद परिवार वाद है। कांग्रेस के पास केवल झूठे वादे है। मोदी नाम की लहर में कांग्रेस बह जायेगी। इस अवसर पर ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि भाजपा ने शहीदों, देशभक्तों के नाम पर देश की विरासतों का नाम रखकर उनका सम्मान किया है। नेताजी सुभाषचंद्र बोस को उनका असली सम्मान पीएम नरेंद्र मोदी ने दिया। विकास का दूसरा नाम है भारतीय जनता पार्टी है। एमएलए सत्यप्रकाश जरावता ने कहा कि बंगलौर में इक्कठे होने वाले चोर लुटेरे को जनता जनार्दन सबक सिखायेगी। पटौदी में रिकॉर्ड तोड़ विकास कार्य हुए है। इस अवसर महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव महाराज, गार्गी कक्कड़ ने भी सम्मेलन को संबोधित किया। इस अवसर पर एमएलए दीपक मंगला, गार्गी कक्कड़, पूर्व विधायक बिमला चौधरी, महेश चौहान, ब्लॉक समिति के चेयरमैन पंकजशील, चंद्रभान सहगल, पहलवान दलीप सिंह छिल्लर, अनिल भारती, मेहर सिंह गांधी, विकास यादव जन्नत, सरपंच मनबीर चौहान, डॉ सरजीत चौहान, राजेंद्र गुप्ता, रामचंद्र भारद्वाज, केदार सैनी, सतपाल चौहान, धर्मेंद्र यादव, मनबीर शेरपुरिया, शमशेर छिलरकी सहित अन्य प्रमुख लोग उपस्थित थे।