गुरुग्राम: 24 अक्टूबर 2025
- कब्जा से वारदात में प्रयोग की गई 01 पिस्टल बरामद।
- पीड़ित व आरोपी दोनों NDPS के एक अभियोग में रह चुके है सह आरोपी तथा दोनों उसी NDPS के अभियोग में पहले भी जा चुके है जेल।
- दिनांक 23.10.2025 को पुलिस थाना सैक्टर-09A, गुरुग्राम की पुलिस टीम को कंट्रोल रूम के माध्यम से एक सूचना गली नंबर-3, रवि नगर, गुरुग्राम में 01 युवक को गोली मारने के संबंध सम्बन्ध में प्राप्त हुई।
उपरोक्त सूचना पाकर पुलिस थाना सैक्टर-09A, गुरुग्राम की पुलिस टीम घटनास्थल (रवि नगर) पहुंची, जहां पुलिस टीम को पता चला कि पीड़ित को ईलाज के लिए सिविल हॉस्पिटल सैक्टर-10, गुरुग्राम भेजा गया है। पुलिस टीम सिविल हॉस्पिटल सैक्टर-10, गुरुग्राम पहुंची, जहां से पीड़ित को रैफर करना ज्ञात हुआ। इसी दौरान पुलिस टीम द्वारा पता करने पर ज्ञात हुआ कि पीड़ित आयुष्मान हॉस्पिटल हीरो होंडा चौक, गुरुग्राम में ईलाज के लिए भर्ती है, पुलिस टीम आयुष्मान हॉस्पिटल पहुंची व पीड़ित के ब्यान लेने के लिए डॉक्टर की राय ली तो डॉक्टर ने पीड़ित को UNFIT FOR STATEMENT लिखा।
▪️दिनाँक 23.10.2025 को पीड़ित के पिता ने हाजिर थाना आकर एक लिखित शिकायत के माध्यम से बताया कि दिनांक 23.10.2025 को समय सांय करीब 06 बजे इसकी बेटी की फोन कॉल आई और कहा कि घर से मां का फोन आया है कि इसके भाई प्रशांत पाराशर (उम्र-21 वर्ष) निवासी देवीलाल कॉलोनी, जिला गुरुग्राम (हरियाणा) को गोली मार दी है व किसी ने इसके भाई प्रशांत को सिविल हॉस्पिटल सैक्टर-10, में भर्ती करवाया है और उसकी हालत गंभीर है। इसके बाद यह घर पहुंचा जहां इसको पता चला कि इसके बेटे को आयुष्मान हॉस्पिटल, गुरुग्राम में भर्ती कराया गया है। यह आयुष्मान हॉस्पिटल पहुंचा तो पता चला कि इसके बेटे प्रशांत के पेट में गोली लगी है। प्राप्त शिकायत पर पुलिस थाना सैक्टर-9A, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।
▪️अपराध शाखा पालम विहार व पुलिस थाना सैक्टर-9A, गुरुग्राम की पुलिस टीमों द्वारा सँयुक्त कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग में गोली मारने की वारदात को अंजाम देने वाले 01 आरोपी को दिनाँक 23.10.2025 को वारदात के कुछ ही घन्टों के उपरांत ही गुरुग्राम से काबू करके अभियोग मे नियमानुसार गिरफ्तार किया गया, जिसकी पहचान शुभम (उम्र-24 वर्ष) निवासी रवि नगर, जिला गुरुग्राम (हरियाणा) के रूप में हुई।
▪️ प्रारंभिक पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपी व पीड़ित को वर्ष-2023 में 22.80 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (हेरोईन) व 01 अवैध पिस्टल सहित गिरफ्तार करके इनके खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर-9A, गुरुग्राम में अभियोग अंकित किया था। इस अभियोग में ये दोनों (आरोपी व पीड़ित) जेल भी जा चुके है। ये दोनों आपस में एक-दूसरे से द्वेष व रंजिश रखते थे, जिससे चलते दिनांक 23.10.2025 को समय सांय करीब 5:30 बजे आरोपी सुभम अपने अन्य साथियों के साथ गली नम्बर-3 से जा रहा था, इसी दौरान इन्हें उपरोक्त अभियोग में पीड़ित प्रशांत मिल गया और इनकी आपस से कहासुनी हो गई तो आरोपी शुभम ने प्रशांत को गोली मारने की वारदात को अंजाम दिया।
▪️आरोपी शुभम के अपराधिक रिकॉर्ड के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि आरोपी शुभम पर जान से मारने की धमकी देने, एनडीपीएस एक्ट व शस्त्र अधिनयम के तहत 03 अभियोग जिला गुरुग्राम में पहले भी अंकित है तथा पुलिस अनुसन्धान में यह भी ज्ञात हुआ कि उपरोक्त अभियोग में पीड़ित प्रशांत के खिलाफ भी चोरी करने के 02 तथा NDPS के तहत 01 अभियोग सहित कुल 03 अभियोग जिला गुरुग्राम में पहले भी अंकित है।
▪️पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जा से वारदात में प्रयोग की गई 01 पिस्टल बरामद की है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी को आज दिनांक 24.10.2025 को माननीय अदालत में पेश किया जाएगा। अभियोग का अनुसंधान जारी है।
