
फर्जी IAS अधिकारी बनकर नौकरी लगवाने, कर्मचारियों का ट्रांसफर करवाने के नाम पर रूपए ऐंठने तथाफर्जी आर्म्स लाईसेंस रखने वाला आरोपी गिरफ्तार।
गुरुग्राम पुलिस ने पकड़ा फर्जी IAS
गुरुग्राम, 10 अगस्त। फर्जी IAS अधिकारी बनकर नौकरी लगवाने, कर्मचारियों का ट्रांसफर करवाने के नाम पर रूपए ऐंठने तथाफर्जी आर्म्स लाईसेंस रखने वाला आरोपी गिरफ्तार।
12वीं पास आरोपी फर्जी IAS अधिकारी होने का रोब दिखाते हुए रुपए ऐंठने/ठगने की वारदातों को देता था अंजाम।
आरोपी के कब्जा से 02 ID कार्ड, 01 ID कार्ड डोरी, 01 डोरी, 01 एनवेलप पत्र, 01 फर्जी आर्म्स लाईसेंस, 06 मोबाईल फोन, 01 लेपटॉप, 01 वॉकी टॉकी सेट, 01 आयुष्मान कार्ड, 03 आधार कार्ड, 01 ATM कार्ड, 01 पैन कार्ड, 01 पासपोर्ट, 02 मोहर, 01 लाल व नीली बत्ती, कुल 2 लाख 50 हजार रुपयों की नगदी व 01 कार बरामद।
◼️दिनांक 08.08.2025 को पुलिस थाना पालम विहार, गुरुग्राम की पुलिस टीम को अपने विश्वशनीय सूत्रों के माध्यम से एक सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति अपने आप को IAS बताकर लोगों से रुपए ऐंठता है व फर्जी सरकारी गाड़ी के साथ अपने किराए के मकान में उपस्थित है।
▪️निरीक्षक बिजेंद्र, प्रबंधक पुलिस थाना पालम विहार, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने उपरोक्त सूचना पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए सूचना में बताए गए स्थान पर रेड़ की तो मकान के द्वितीय तल के बरामदे में एक व्यक्ति खड़ा था जो पुलिस टीम को आता देखकर छत की तरफ भागने लगा, तभी पुलिस टीम द्वारा हुए उस व्यक्ति को काबू करके उसका नाम पूछा तो उसने अपना नाम जय प्रकाश पाठक (उम्र 31 वर्ष, शिक्षा 12वीं) निवासी गांव रघुईपुर, जिला प्रतापगढ़ (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई।
▪️पुलिस टीम द्वारा आगामी कार्यवाही करते हुए उसके कमरे का निरीक्षण किया त कमरे में रखी हुई मेज से 02 ID कार्ड, 01 ID कार्ड डोरी जिस पर गृह मंत्रालय लिखा हुआ है, 01 एनवेलप पत्र जो अतिरिक्त निरीक्षक के स्थानांतरण से संबंधित है, 01 फर्जी आर्म्स लाईसेंस, 06 मोबाईल फोन, 01 लैपटॉप, 01 वॉकी टॉकी सेट, 01 आयुष्मान कार्ड, 03 आधार कार्ड, 01 ATM कार्ड, 01 पैन कार्ड, 02 ID कार्ड, 01 पासपोर्ट, 02 मोहर, 01 लाल व नीली बत्ती, कुल 2 लाख 50 हजार रूपयों की नगदी तथा घर के बाहर खड़ी 01 कार जिसके आगे-पीछे भारत सरकार लिखा हुआ है बरामद की गई।
▪️उपरोक्त आरोपी द्वारा फर्जी अधिकारी बनकर व फर्जी सरकारी गाड़ी और फर्जी आर्म लाईसेंस रखने व लोगों से पैसे ऐंठने पर आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना पालम विहार, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी को दिनांक 09.08.2025 को माननीय अदालत में पेश करके 02 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है।
◼️पुलिस हिरासत रिमांड के दौरान आरोपी से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि यह खुद को गृह मंत्रालय में IAS बताकर लोगों को नौकरी लगवाने, कर्मचारियों का ट्रांसफर करवाने व IAS पद का रोब दिखाते हुए लोगों से पैसे ऐंठता है और खुद के व परिवार के शोक पूरे करता है।
◼️आरोपी के अपराधिक रिकॉर्ड के अवलोकन से पाया गया कि आरोपी पर फर्जी अधिकारी/किसी बड़े अधिकारी का खास बनकर ठगी करने के सम्बन्ध में 01 अभियोग उत्तर-प्रदेश में भी अंकित है।
◼️पुलिस टीम द्वारा आरोपी को दिनांक 09.08.2025 को अदालत में पेश करके 02 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया है, जिससे अन्य वारदातों के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है। अभियोग का अनुसंधान जारी है।