गुरूग्राम, 24। भारतीय जनता पार्टी की सोहना नगर परिषद चेयरमैन अंजू देवी को पद से हटा दिया गया है। वह पिछले 28 मई से राजस्थान पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने के बाद वहां की जेल में न्यायिक हिरासत है। उन्होंने चेयरमैन चुनाव में अपनी शैक्षिक योग्यता अर्थात मार्कशीट फर्जी लगाई थी ।
सत्तारूढ़ भाजपा की चेयरमैन होने के नाते स्थानीय प्रशासन और प्रदेश सरकार उन्हें हटाना नहीं चाहती थी। लेकिन विपक्षी दल खासतौर पर चेयरमैन के प्रतिद्वंदी जिन्होंने चुनाव में चुनौती दी थी। चारों तरफ भागदौड़ कर रहे थे। वैसे भी भाजपा की चेयरमैन चारों तरफ अपने कानूनी दांव समाप्त होने और किसी भी तरह से समर्थन नहीं मिल पाने के कारण घिर गई थी।
इस बारे में हरियाणा शहरी विभाग के निदेशक ने अपने आदेश भेज दिए है। आदेश अनुसार नगर परिषद विभाग की चेयरपर्सन अंजू देवी की 28 मई 2023 को राजस्थान पुलिस द्वारा गिरफ्तार करके ले गई थी । जोकि राजस्थान जेल में बंद है । जिसके कारण नगर परिषद में विकास कार्य ठप हो रहे थे। करीब 1 महीने नगर परिषद चेयरपर्सन की सीट रिक्त पड़ी हुई थी। जिसके कारण सम्मानित पद पर कोई भी पद रिक्त होता है तो जैसे मृत्यु होने पर या जेल बंद होने पर सीट को रिक्त नहीं छोड़ा जाता है।
डायरेक्टर अर्बन लोकल बॉडी पंचकूला अंडर सेक्शन 17बी 1 एक्ट के तहत अंजू देवी को चेयरपर्सन पद से हटाकर उप प्रधान को कार्यभार संभालने की अनुमति प्रदान हो गई है। 22 जून 2022 को श्रीमती अंजू देवी नगर परिषद की चेयरपर्सन के पद पर निर्वाचित हुई थी । ठीक 1 साल बाद 22 जून 2023 को नगर परिषद की चेयरपर्सन श्रीमती अंजू देवी को उनके पद से हटाकर उप प्रधान चेयरपर्सन को कुर्सी की बागडोर संभाले जाने के आदेश जारी कर दिए गए। उप प्रधान रीना छावड़ी के परिजनों में जहां खुशी की लहर बनी हुई है वही चेयरपर्सन अंजू देवी के परिजनों में मायूसी छा गई है। आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार ललिता ने चेयरपर्सन का चुनाव लड़ा था। जिसमें वह पराजित हो गई थी ।
उन्होंने चेयरपर्सन श्रीमती अंजू देवी की फर्जी मार्कशीट को लेकर राजस्थान पुलिस में मामला दर्ज करा दिया । जिसको लेकर राजस्थान पुलिस 28 मई 2023 को मामला दर्ज होने को लेकर श्रीमती अंजू देवी को उनके निवास स्थान से गिरफ्तार करके राजस्थान थाने में ले गई थी। जहां कोर्ट में पेश करने के बाद उन्हें जेल में बंद कर दिया गया। अंजू देवी के परिजनों ने जमानत के लिए लोअर कोर्ट व सेशन कोर्ट राजस्थान में याचिका दायर की थी लेकिन जमानत याचिका खारिज होने के बाद हाईकोर्ट राजस्थान में याचिका कि जोकि अभी अदालत में विचाराधीन है।उधर अर्बन लोकल बॉडी पंचकूला हरियाणा सरकार द्वारा अंजू देवी को हटाकर उप प्रधान को कार्यभार संभालने के आदेश जारी कर दिए गए हैं ताकि नगर परिषद विभाग में लंबित पड़े कार्य पूरे हो सके
–परिषद के कार्यकारी अधिकारी सुरेश चौहान –
नगर परिषद की उपप्रधान रीना छावड़ी को चेयरपर्सन पद की जिम्मेवारी देते हुए चार्ज दे दिया गया है। उक्त जानकारी नगर परिषद विभाग के कार्यकारी अधिकारी सुरेश चौहान ने दी है ।उन्होंने बताया कि उप प्रधान रीना छावड़ी को चार्ज देने के उपरांत जो काफी समय से विकास कार्य लंबित पड़े थे तीव्र गति से करने के लिए एक विशेष बैठक 26 जून 2023 बुधवार को रखी गई है। जिसकी अध्यक्षता रीना छावड़ी द्वारा की जाएगी। जिसका समय प्रातः 11 बजे नगर परिषद परिसर हॉल में रखा गया है। उन्होंने यह भी बताया कि सभी पार्षदों को लिखित रूप में मीटिंग की सूचना दे दी गई है । जिसमे विकास कार्य कराने बारे श्री गुरु कृपा वृद्धआश्रम ट्रस्ट को भूमि के विचार विमर्श करने बारे आदि एजेंडा रखे गए हैं तथा अन्य प्रस्ताव चेयरपर्सन द्वारा रखें जाने पर विचार विमर्श किया जाएगा कार्यकारी अधिकारी डॉ सुरेश चौहान ने कहां की पार्षदों को 1 साल होने के पश्चात भी विकास कार्य नहीं हो पा रहे थे। जिसको लेकर अब नगर परिषद विभाग की चेयरपर्सन की कुर्सी काफी समय से खाली पड़ी थी। जिसको अर्बन लोकल बॉडी डायरेक्टर पंचकूला के आदेश अनुसार उप प्रधान रीना छावड़ी को चार्ज देने के उपरांत पार्षदों की मीटिंग का समय निर्धारित किया गया है ताकि विकास कार्य कराए जा सके अन्य प्रस्ताव चेयरपर्सन द्वारा रखे जाएंगे ऐसा होने से अब पार्षदों को लगने लगा है कि जल्दी डीएमसी द्वारा मंजूरी मिलने के बाद अब कार्य जल्द हो जाएंगे।