भिवानी, 26 अप्रैल
स्कूलों में कार्यरत मिड-डे-मील तैयार करने वाले कुकों के एक माह का मानदेय दे दिया गया है. शेष तीन माह के मानदेय के बजट की डिमांड निदेशालय को भेजी गई है. निदेशालय से बजट मिलते ही शेष मानदेय का भुगतान कर दिया जाएगा.
जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी नरेश महता ने बताया कि विभागीय नियमानुसार मिड-डे मिल के अंतर्गत कार्यरत कुकों को वर्ष में 10 माह का मानदेय दिया जाता है. इस कार्यालय द्वारा सत्र 2022-23 के दौरान छह माह का मानदेय पहले ही दिया जा चुका है और एक माह का मानदेय 15 अप्रैल को भेज दिया गया है तथा शेष तीन माह के मानदेय की मांग निदेशालय को की जा चुकी है. उन्होंने बताया कि जैसे ही निदेशालय से बजट प्राप्त होता है तुंरत जल्द ही कुकों के शेष मानदेय का भुगतान भी कर दिया जाएगा.