गुरुग्राम: 23 नवम्बर 2025
▪️दिनाँक 20.11.2025 को एक व्यक्ति में पुलिस थाना बदशाहपुर, गुरुग्राम की पुलिस टीम को एक लिखित शिकायत दिनाँक 20.11.2025 को समय सांय करीब 08:00/08:15 बजे ट्यूलिप चौक के पास बाईक पर सवार 02 युवकों द्वारा इसका मोबाईल फोन छीनकर ले जाने के सम्बन्ध में दी गई। इस शिकायत पर पुलिस थाना बादशाहपुर, गुरुग्राम में सम्बन्धित धाराओं तहत अभियोग अंकित किया गया।
▪️पुलिस थाना बदशाहपुर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग में शिकायतकर्ता/पीड़ित से मोबाईल फोन छीनने की वारदात को अंजाम देने वाले 01 आरोपी को वारदात के कुछ घंटो बाद ही बदशाहपुर, गुरुग्राम से काबू करके अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान सचिन (उम्र-26 वर्ष) निवासी रोरा, जिला बुलंदशहर (उत्तर-प्रदेश) वर्तमान निवासी खांडसा, गुरुग्राम के रूप में हुई।
▪️आरोपी से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि इसने अपने एक अन्य साथी के साथ 01 बाईक (यह अपने जानकर से मांगकर लाया था) पर सवार होकर उपरोक्त अभियोग में मोबाईल फोन छीनने की वारदात को अंजाम दिया था।
▪️आरोपी के अपराधिक रिकॉर्ड के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि इसके खिलाफ अवैध हथियार रखने के 02 अभियोग व छीनाझपटी करने का 01 अभियोग गुरुग्राम में पहले भी अंकित है।
▪️पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जा से उपरोक्त अभियोग की वारदात को अंजाम देने के प्रयोग की गई 01 बाईक व उपरोक्त अभियोग में पीड़ित से छीना गया मोबाईल फोन बरामद किया गया है।
▪️आरोपी को 01 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड के बाद कल दिनाँक 22.11.2025 को माननीय अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। अभियोग का अनुसंधान जारी है।
