- गुरुग्राम, 28 जुलाई : जैसे ही गुरुग्राम में बारिश हुई तो बारिश के कारण गुरुग्राम में हालात काफी खराब हो गए हैं | यहां कई इलाकों में पानी भर गया है तो शहर की ज्यातादर सड़कें जलमग्न हो चुकी हैं | इस बारिश की वजह से जलजमाव का असर दिल्ली-जयपुर हाईवे पर भी दिख रहा है |
- बता दे कि शुक्रवार शाम के बाद इस एक्सप्रेसवे पर सभी वाहन रेंगते दिखे जिसके चलते लंबा जाम भी देखा जा रहा है | जाम की वजह से दिल्ली से गुरुग्राम और गुरुग्राम से दिल्ली आने जाने वाले वाहन चालकों को खासी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है | कई जगहों पर पानी जमा होने की वजह से कई वाहन बंद भी पड़ गए जिन्हें ट्रैफिक पुलिस की मदद से बाहर निकाला भी जा रहा है |
- इस बारिश की वजह से गुरुग्राम के कुछ रिहायशी इलाकों में भी पानी घुस गया है जिसके बाद भारी बारिश को देखते हुए प्रशासन सतर्क हो गया है और बारिश की वजह से हुई जाम जैसी परेशानी से बचने के लिए लोगो की मदद भी कर रहा है |
- गुरुग्राम के इन इलाकों में भारी बारिश के चलते बढ़ रहा जाम
- बारिश की वजह से दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे और गुरुग्राम के आसपास के इलाकों में जलजमाव होने की यह कोई पहली घटना नहीं है क्योकि इसी साल मई में दिल्ली और एनसीआर में भारी बारिश के कारण सड़कें जलमग्न हो गई थी और लंबा जाम भी लग गया था | शुक्रवार शाम गुरुग्राम के सेक्टर 31, सेक्टर 41, सेक्टर 47, सेक्टर 40, हीरो हौंडा चौक, नरसिंघपुर और कई अन्य इलाकों में जलभराव के चलते भरी जाम की समस्या पैदा हो गई |
- गुरुग्राम के पड़ोसी शहरों में भी बानी समस्या
- शुक्रवार को इस बारिश के चलत्ते सिर्फ गुरुग्राम का ही ऐसा हाल नहीं हुआ है बल्कि गुरुग्राम के पास लगते दिल्ली,बादशापुर,सोहना और तावडू जैसे शहरों में भी ये हे हालत बनने हुए है | इनमे से कई इलाके तो पूरी तरह से पानी में डूब चुके है |