- नूह, 17 अगस्त : नूह हिंसा के आरोपी बताए गए बिट्टू बजरंगी को गुरुवार को मेवात पुलिस दोबारा से नूह कोर्ट में पेश करेगी |
- बता दे की बिट्टू बजरंगी को 15 अगस्त को तावडू सीआईए के टीम ने फ़रीदाबाद से बिट्टू के घर से ही गिरफ़्तार किया था, जिसके बाद उसे नूह सदर थाने में रखा लेकिन बुधवार को पुलिस ने बिट्टू को कोर्ट में पेश कर एक दिन की रिमांड पर लिया था और अब दोबारा से बिट्टू को कोर्ट में पेश किया जायेगा |
- क्या है बिट्टू बजरंगी पर केस
- बिट्टू बजरंगी पर भड़काऊ बयान देने और सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप है | पुलिस ने बताया कि सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) उषा कुंडू की शिकायत के आधार पर नूंह के सदर थाने में दर्ज की गई एक नई प्राथमिकी के संबंध में बजरंगी उर्फ राजकुमार से पूछताछ की गई | बिट्टू बजरंगी को अदालत में पेश किया जाएगा. पुलिस ने बताया कि बजरंगी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 148 (दंगा), 149 (गैरकानूनी सभा), 323 (चोट पहुंचाना), 353, 186 (लोक सेवक को कर्तव्य निर्वहन से रोकना), 395, 397 (सशस्त्र डकैती), 506 (आपराधिक धमकी) और शस्त्र अधिनियम के प्रावधान के तहत मामला दर्ज किया गया है |
- विश्व हिन्दू परिषद ने किया किनारा
- दूसरे अरेस्ट के बाद विश्व हिंदू परिषद सक्रिय हो गई | इसने ट्वीट कर दावा किया कि बिट्टू बजरंगी का बजरंग दल से कभी कोई संबंध नहीं रहा और उसने जो वीडियो जारी किया है उसे भी विश्व हिंदू परिषद उचित नहीं मानती | बिट्टू का नाम ही बजरंगी था या सचमुच वो बजरंग दल से जुड़ा था, इसकी तह में जाने की कोशिश करेंगे लेकिन विश्व हिंदू परिषद के पल्ला झाड़ने के बाद उसी की लानत मलानत सोशल मीडिया पर शुरू हो गई |
- बिट्टू बजरंगी की जान को है खतरा,नहीं भेजा जायेगा नूह जेल
- बिट्टू बजरंगी को एक दिन की रिमांड के बाद नूंह जेल की में नहीं भेजा जाएगा | सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए उसे पलवल या फरीदाबाद भेजे जाने की खबर है | जानकारी के मुताबिक नूंह हिंसा मामले में गिरफ्तार बिट्टू बजरंगी के ठिकाने को पुलिस ने फिलहाल छिपाकर रखा है | बुधवार को उसे भारी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के बीच कोर्ट में पेश कर एक दिन की रिमांड पर लिया गया | अब जानकारी मिली है कि उसे नूंह की सलंबा जेल में नहीं भेजा जाएगा | जहां पर पहले से ही 200 से ज्यादा नूंह हिंसा उपद्रव के आरोपी कैद है | ऐसे में माना जा रहा है कि बिट्टू बजरंगी की जान को यहां पर खतरा है |