
पटना 18 OCTOBER,2025 / बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर चुनाव आयोग ने राज्य भर में निगरानी को और कड़ा कर दिया है। आयोग ने सभी जिला प्रशासन, पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों को निर्देश दिया है कि नकदी, शराब, ड्रग्स और अन्य प्रलोभनों के जरिये मतदाताओं को प्रभावित करने की किसी भी कोशिश पर तुरंत कार्रवाई की जाए।विशेष रूप से नेपाल सीमा से सटे जिलों —सीतामढ़ी, मधुबनी, पश्चिम चंपारण, अररिया और किशनगंज — को संवेदनशील घोषित किया गया है। वहाँ सीमा सुरक्षा बल और एसएसबी की तैनाती बढ़ाई गई है ताकि तस्करी या अवैध लेन-देन पर रोक लग सके।चुनाव आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि इस बार “कैश-ट्रैकिंग सिस्टम” भी लागू किया गया है, जिसके तहत ₹50,000 से अधिक नकदी ले जाने वाले व्यक्तियों से साक्ष्य और दस्तावेज मांगे जाएंगे। साथ ही, आयकर विभाग और एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) की टीमें भी निगरानी में हैं।
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव निष्पक्ष और पारदर्शी कराने के लिए “ज़ीरो टॉलरेंस पॉलिसी” लागू की गई है। इसके तहत पिछले 48 घंटों में ₹2.4 करोड़ से अधिक की नकदी और 11 हजार लीटर शराब जब्त की जा चुकी है।आयोग का मानना है कि अवैध धन और शराब वितरण ही चुनावों में हिंसा और मतदाता प्रलोभन की जड़ हैं। इसलिए इस बार हर जिले में “विजिलेंस टीम” और “फ्लाइंग स्क्वाड” की संख्या बढ़ाई गई है।