आखिर कब मिलेगा रोजगार ? भाजपा की सरकार में बेरोजगारी चरम सीमा पर है देश का युवा इसी कारण भाजपा की सरकार से तंग आ चुका है श्यादा यही कारण है की बीजेपी को इस बार लोकसभा के चुनाव में तगड़ा झटका लगा और विपक्ष भी बेरोजगारी के मुद्दे को भुनाने में कामयाब होता नजर आया वही अब कई राज्यों में विधानसभा चुनाव है और उन्ही में से एक राज्य है हरियाणा वही ,अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव, उत्तराखंड की प्रभारी एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि अब बदलाव का समय आ गया है। प्रदेश की जनता ने दस सालों से भाजपा के कुशासन में बहुत तकलीफें झेल ली हैं।
उन्होंने कहा कि अब दो माह बाद प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं। अब प्रदेश की जनता बदलाव के मूड में है। सैलजा ने लोगों से अपील की है कि इस बार भाजपा का तख्तापलट कर कांग्रेस के हाथ का साथ देना होगा। वह कांग्रेस जन संदेश यात्रा के दूसरे दिन रविवार को बरवाला की नई अनाज मंडी में जनसभा को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि आपका प्यार व साथ हमेशा मिलता रहा है।
इस बार लोकसभा चुनावों में प्रदेश में दस में से पांच सीटें कांग्रेस ने जीत कर यह साबित कर दिया है कि लोग भाजपा से तंग आ चुके हैं और उनका विश्वास कांग्रेस पार्टी में है। अब ये देखना है की आखिरकार बीजेपी पार्टी की तरह से युवाओं की इस समस्या का समाधान करती है क्योंकि अगर अभी भी बीजेपी पार्टी रोजगार पर ध्यान नहीं देती है तो हरियाणा समेत बिहार और महारष्ट्र जैसे बड़े राज्यों में हार का सामना कर सकती है