मौके पर ही अधिकारियों को पानी निकासी के लिए दिशा निर्देश जारी किए
- अम्बाला, 10 जुलाई : हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि अम्बाला छावनी में भारी बारिश के बावजूद नालों की समय पर सफाई के कारण पानी निकल गया। उन्होंने कहा कुछ ईलाकों में पानी है, वहां पानी निकासी के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। रविवार को तेज बारिश में बाजारों एवं कालोनियों में निरीक्षण के दौरान अम्बाला छावनी में अनिल विज पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बारिश के दौरान जलभराव एवं अन्य समस्या से निपटने के लिए नगर परिषद में हेल्पडेस्क नंबर 0171-2643200 जारी किया है और वहां स्टाफ एवं उपकरण प्रदान किए गए हैं। गृह मंत्री अनिल विज ने टांगरी नदी पुल पर नदी के जलस्तर का जायजा लिया और नदी के साथ स्थित प्रीत नगर, अमन नगर एवं लक्की नगर में नदी का पानी न आए इसके लिए नगर परिषद एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
- इसके आलावा मंत्री अनिल विज ने प्रीत नगर, एकता विहार, रामबाग रोड, सदर बाजार, आउटर रोड, महेश नगर एवं अन्य क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया।
- महेशनगर पंप हाउस की कार्यप्रणाली को चैक किया
- अनिल विज ने टांगरी पुल का मुआयना करने के बाद महेशनगर पंप हाउस का निरीक्षण किया। गृह मंत्री अनिल विज ने नगर परिषद अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें पानी निकासी आदि के दिशा-निर्देश दिए।
- नगर परिषद के प्रशासक सतेंद्र सिवाच ने विज को बताया कि डेढ़ दिन में ही अम्बाला में लगभग 250 एमएम से ज्यादा बारिश अब तक हो चुकी है, मगर कालोनियों एवं बाजारों में पानी निकासी सही रही। गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि रविवार की छुट्टी होने के बावजूद भी सभी अधिकारी व पार्टी के कार्यकर्ता छावनी के अलग-अलग क्षेत्रों में दौरा कर रहे हैं।