नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के आवाह्न पर भिवानी की रैली पहले की रैलियों से भी ज्यादा सफल होगी
- भिवानी, 9 जुलाई : 9 जुलाई को भिवानी में होने वाली 8वीं विपक्ष आपके समक्ष रैली को लेकर विधायक एवं रैली के कन्वीनर राव दान सिंह ने कहा कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के आवाह्न पर भिवानी की रैली पहले की रैलियों से भी ज्यादा सफल होगी।
- यह रैली रैली रिकॉर्ड तोड़ होगी क्योकि भिवानी में अभी तक ऐसी रैली नहीं हुई होगी। इस रैली में आने वाले लोगों की गिनती नहीं हो पाएगी और यह एक महारैली का रूप में लगेगी।
- आपको बता दे की विधायक राव दान सिंह शनिवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पत्रकारों से रूबरू हुए। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने सरकार की नाकामियों को उजागर किया और उन्होंने कहा कि विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम में उमड़ रही भारी भीड़ से बीजेपी सरकार बौखला गई है। सत्ता में बैठे जो लोग पहले चंडीगढ़ छोड़ने को तैयार नहीं थे, वो अब जनता के बीच जाने के लिये मजबूर हो गये।
- इतना ही नहीं, अब तो केंद्र से भी बड़े बड़े नेता हरियाणा में आकर यहाँ भाजपा की खिसक चुकी जमीन को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस वक्त रिकॉर्ड महंगाई और रिकॉर्ड बेरोजगारी से आम जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। गठबंधन सरकार ने प्रदेश का भट्ठा बैठा दिया है।
- एक NSO की रिपोर्ट बताती है कि हरियाणा में देश के सबसे ज्यादा बेरोज़गारी है। हरियाणा में रिकॉर्डतोड़ बेरोज़गारी के चलते युवा नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं जिसके कारण स्थिति भयावह होती जा रही है। ख़ुद गृहमंत्री ने अपने भाषण में कहा कि हरियाणा में नशा इतना बढ़ गया है कि देश के प्रधानमंत्री तक को इसकी चिंता सता रही है। लेकिन हरियाणा की गठबंधन सरकार को कोई चिंता नहीं है वो धड़ल्ले से नशा कारोबारियों को संरक्षण दे रही है। NCRB की रिपोर्ट और SPI इंडेक्स बताता है कि हरियाणा अपराध में नंबर वन राज्य बन गया है, जहां नागरिक सबसे असुरक्षित हैं।
- बीजेपी-जेजेपी सरकार केवल जनता की आँखों में धूल झोंकने की नाकाम कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों के विरूद्ध आज प्रदेश का हर वर्ग आंदोलनरत है। बार-बार अल्टीमेटम देने के बावजूद सरकार ने क्लर्कों की मांग नहीं मानी। इसलिए उन्हें अनिश्चितकाल हड़ताल शुरू करनी पड़ी। भयंकर महंगाई को देखते हुए क्लर्कों की आमदनी बेहद कम है। इसलिए सरकार को उनके पे स्केल में बढ़ोत्तरी करनी चाहिए। लेकिन चाहे क्लर्कों की मांग हो या तमाम कर्मचारियों द्वारा ओपीएस की मांग की जा रही हो, सरकार सबकी अनदेखी कर रही है। राव दान सिंह ने कर्मचारियों की मांगों का समर्थन किया और कहा कि सरकार को तुरंत उनकी मांग माननी चाहिए। अगर मौजूदा सरकार ऐसा नहीं करती तो कांग्रेस सरकार बनने पर कर्मचारियों की मांगों को पूरा किया जाएगा।